scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ऐपल का WWDC इवेंट आज, लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स

ऐपल की सालाना कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2018 आज से शुरू हो रही है. भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से इस इवेंट के कीनोट की शुरुआत होगी जो आम तौर पर कंपनी के सीईओ टिम कुक के स्पीच से शुरू होती है.

स्मार्टफोन्स में नए फीचर्स का अभाव? 2 साल से घट रही बिक्री

लगभग एक दशक तक दिन दोगुनी-रात चौगुनी वृद्धि दर्ज करने वाला स्मार्टफोन बाजार अब नरमी की राह पर है. नये सर्वे के अनुसार 2007 में iPhone बाजार में आने के बाद पहली बार पिछले साल दुनिया में स्मार्टफोन की बिक्री घटी. इस साल के शुरुआती आंकड़ों में यह गिरावट जारी रहने का संकेत मिल रहा है.

Advertisement

कल से शुरू होगी OnePlus 6 के इस खास वर्जन की बिक्री

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने हाल ही में भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च किया है. इसके साथ कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट पेश किए थे जिसमें से एक Silk White वेरिएंट भी है. इसकी बिक्री कंपनी 5 जून से शुरू करेगी.

होंडा की नई कार का कमाल, लॉन्च के पहले महीने ही बिकीं लगभग 10 हजार यूनिट्स

होंडा ने 16 मई को अपनी नई Amaze को भारत में लॉन्च किया था. इस न्यू जेनरेशन मॉडल ने आते ही बाजार में धमाल मचा दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मई में इस नई कार की लगभग 10 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. 

मोटोरोला के दो नए बजट स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Moto G6 और Moto G6 Play को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी है. ग्राहक Moto G6 को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीद पाएंगे वहीं G6 Play फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

Advertisement
Advertisement