scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च हुआ Android Oreo Go

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी गूगल ने दिल्ली में भारक के लिए खास GoogleForIndia का आयोजन किया. इस दौरान कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Oreo है और गूगल ने इस इवेंट में Android Oreo का एक खास एडिशन लॉन्च किया है.

Google Pixel 2 पर ऐसे मिलेगा 21 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

Google Pixel 2 पर फ्लिपकार्ट पर भी काफी बड़ी डील मिल रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपये या उससे भी कम में खरीद सकते हैं. गूगल ने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की ग्लोबल लॉन्चिंग अक्टूबर में की थी. भारत में Pixel 2 (64GB) की वास्तविक कीमत 61,000 रुपये है, वहीं इसके 128GB वैरिएंट की कीमत 71,000 रुपये है.

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ एक नया ब्लूटूथ हेडफोन, जानें कीमत

Advertisement

Jabra ने भारत में Elite 25e नाम से एक नए ब्लूटूथ हेडफोन के पेयर को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये हेडफोन मंगलवार से ही उपलब्ध हो जाएगा. ग्राहक इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर क्रोम और अधिकृत सेलर्स के अलावा अमेजन इंडिया से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

GoogleForIndia: गूगल ऐसिस्टेंट अब हिंदी में भी उपलब्ध, JioPhone के लिए लॉन्च किया ऐसिस्टेंट

टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने आज भारत में तीसरा GoogleForIndia इवेंट का आयोजन किया. दिल्ली में हुए इस इवेंट में कंपनी के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. पिछली बार इसी इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई भी थे. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने भारत के लिए खास कई सर्विस लॉन्च की है.

हैचबैक से लेकर SUV तक इन सभी कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

दिसंबर के महीने में सभी ऑटो कंपनियां और डीलर्स स्टॉक खत्म करने के लिए अपने अलग-अलग मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर करती हैं. इस बार भी अलग-अलग कारों पर ग्राहक बड़े ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर हैचबैक, सेडान, SUV और MPV सेगमेंट तक सभी कारों पर दिया जा रहा है. यानी दिसंबर का महीना ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement