बजट की मार, iPhone X की शुरुआती कीमत 89 हजार से बढ़ कर 95 हजार रुपये के पार
आम बजट के बाद जैसा उम्मीद की गई वैसे ही ऐपल ने iPhone की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है. भारत में iPhone SE के अलावा दूसरे iPhone मॉडल की कीमतें बढ़ गई हैं, क्योंकि iPhone SE फिलहाल भारत में ही ऐसेंबल हो रहा है.
Intex ELYT Dual का रॉयल रेड लिमिटेड एडिशन लॉन्च
वेलेंटाइन डे के लिए तमाम टेक कंपनियां अपनी-अपनी कोशिशों में लगी हुई हैं. अब Intex की तरफ से वेलेंटाइन डे थीम पर स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. इस घरेलू स्मार्टफोन निर्माता ने अपने ELYT Dual स्मार्टफोन का रॉयल रेड लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है.सेल्फी लवर्स के लिए Sony ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
सेल्फी लवर्स के लिए खुशखबरी है जापानी टेक दिग्गज Sony ने भारत में मिड रेंज सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन Sony Xperia L2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को CES 2018 से ठीक पहले पेश किया गया था. ये स्मार्टफोन 2013 में लॉन्च हुए Xperia L का ही अगला मॉडल है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी है.
सिक्योरिटी चेक किया क्या? गूगल ने बताए हैं तीन तरीके
Google ने पब्लिक सेफ्टी पहल क तहत कुछ तरीके बताए हैं जिसे यूज करके आप सेफ रह सकते हैं. इसे कंपनी ने सिक्योरिटी चेक किया क्या हैशटैग से प्रोमोट कर रही है.
Jio का नया ऑफर, ऐसे मिलेगा 799 रुपये का कैशबैक
Jio के कैशबैक ऑफर्स थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कंपनी ने एक बार फिर प्राइम कस्टमर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. जियो का ये नया ऑफर 398 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर लागू होगा. इस ऑफर से ग्राहकों को रिचार्ज वाउचर और वॉलेट कैशबैक के रूप में 799 रुपये तक का फायदा मिलेगा. ये कैशबैक ऑफर 15 फरवरी 2018 तक जारी रहेगा.