scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

नया फीचर, बिना WhatsApp ऐप खोले ही भेज सकेंगे मैसेज

बिना WhatsApp ऐप खोले ही आप किसी को मैसेज कर सकते हैं. ये सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन एक नए फीचर से ऐसा संभव है. 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स लाता है और यह नया फीचर Android के 2.18.138 में दिया गया है.

Maruti की ये चार कारें भारी डिमांड में, 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों को इंतजार

भारत में मारुति सुजुकी की चार कारें- Swift, Baleno, Dzire और Vitara Brezza भारी डिमांड में हैं. इन चारों ने मिलकर पेडिंग ऑर्डर का आंकड़ा 1,10,000 यूनिट्स तक पहुंचा दिया है. ग्राहकों को इन कारों की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

i20 Active फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें क्या है नया

Hyundai i20 Active फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नई कार में ब्लू और व्हाइट डुअल-टोन पेंट ऑप्शन के साथ थोड़े-बहुत बदलाव किए गए हैं.

फ्लिपकार्ट: ₹3,999 में मिलेगा 8MP कैमरे वाला ये स्मार्टफोन

Panasonic ने एक नया स्मार्टफोन P95 आज लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से 13 मई से खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डे सेल के दौरान ये स्मार्टफोन 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Asus ने भारत में लॉन्च किए दो गेमिंग लैपटॉप्स, जानें खासियत

ताइवान की कंपनी Asus ने भारत में दो गेमिंग लैपटॉप FX 504 TUF और ROG 703 पेश किए हैं. दोनों ही लैपटॉप में इंटेल के 8th जेनेरेशन प्रोसेसर्स दिए गए हैं. ROG 703 में इंटेल का नया हेक्स कोर Intel i9 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement