scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

WhatsApp बग, भेजे गए मैसेज 7 मिनट के बाद भी ले सकते हैं वापस

दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ महीनों से अपने नए फीचर की वजह से सुर्खियों में है. यह फीचर भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का है जिसके तहत सेंडर और रिसीवर दोनों तरफ के मैसेज डिलीट किए जा सकते हैं.

Honor के इन स्मार्टफोन्स पर ₹4 हजार तक का डिस्काउंट्स

Huawei के Honor ब्रांड ने सोमवार को 'हॉनर ब्लॉकबस्टर सेल' की शुरुआत की. इस दौरान Honor 7X, Honor 8 Pro, Honor 9i और Honor 6X पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाएंगे. ये सेल 12 जनवरी तक अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जारी रहेगा. इसके अलावा इस चीनी कंपनी ने Honor 7X का लिमिटेड एडिशन रेड कलर वैरिएंट भी लॉन्च किया है.

Advertisement

इन ऑफर्स के साथ भारत में Honor View 10 की पहली सेल शुरू

Huawei ब्रांड वाले Honor View 10 को सोमवार को भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया की साइट से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 6GB रैम, डुअल रियर कैमरा और 5.99-इंच 18:9 रेशियो का डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही अमेजन इंडिया की साइट पर लॉन्च ऑफर्स की भी जानकारी दे दी गई है.

Nokia 6 और Nokia 8 पर यहां मिल रहा है डिस्काउंट और कैशबैक

Amazon इंडिया की साइट पर नोकिया मोबाइल वीक का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान यहां स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा ICICI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये Nokia 6 या Nokia 8 खरीदने पर मिलेगा, साथ ही एक कार्ड के लिए एक स्मार्टफोन ही मान्य होगा.

मोबाइल या हेडफोन नहीं, कान में फिंगर टच करके कॉलिंग कर सकते हैं

साउथ कोरियन स्टार्टअप Innomdle Lab ने एक स्मार्ट स्ट्रैप बनाया है जो कॉलिंग को आसान बनाता है. इसे कलाई पर पहन कर आप कॉल का जवाब अपने फिंगर टिप्स से दे सकते हैं. सिर्फ आपको अपना फिंगर कान तक ले जाना है और आप आराम से बात कर सकते हैं. इस स्टार्टअप का यह पहला प्रोडक्ट है जिसे Sgnl का नाम दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement