scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

नोएडा में सैमसंग की फैक्ट्री का उद्घाटन, पीएम मोदी और मून जे ने काटा फीता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने आज नोएडा को दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री की सौगात दी. दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. नोएडा स्थित सैमसंग मोबाइल कंपनी के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि इस फैक्ट्री से जहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं यह यूनिट मेक इन इंडिया को भी गति देगा.

Advertisement

बेंगलुरू के 22 वर्षीय छात्र को Google ने दिया 1.2 करोड़ रुपये का ऑफर

बेंगलुरू के एक 22 साल के छात्र को गूगल की ओर से कंपनी में जॉब दिया गया है. जॉब के लिए गूगल ने इस छात्र को 1.2 करोड़ रुपये सालाना वेतन का ऑफर दिया है. 22 वर्षीय छात्र की पढ़ाई इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरू (IIIT-B) से हुई है.

सैमसंग के 4GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत घटी, ये है नई कीमत

Samsung के मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy J6 की कीमत भारत में कम कर दी गई है. ये कटौती स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए की गई है. Galaxy J6 को इस साल भारत में मई के महीने में Galaxy J8 के साथ उतारा गया था. देश में ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, हालांकि कटौती केवल एक ही वेरिएंट में की गई है.

Airtel ने बदला अपना ये प्लान, अब मिलेगा 75GB डेटा

Airtel ने सब्सक्राइबर्स को 87.5 प्रतिशत तक ज्यादा डेटा देने के लिए अपने 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है. याद के तौर पर बता दें हाल ही में कंपनी ने अपने 649 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए 90GB डेटा देना शुरू किया था. कंपनी का 499 रुपये वाला प्लान एयरटेल के मायप्लान इनफिनिटी के भीतर 'बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान्स' के अंतर्गत आता है. यहां 399 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, और 1,199 रुपये वाले दूसरे प्लान्स भी मौजूद हैं.

Advertisement

11 जुलाई को लॉन्च हो रहा है Nokia का ये स्मार्टफोन

नोकिया हैंडसेट बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल अपने अगले स्मार्टफोन के साथ बाजार में आने को तैयार है. 11 जुलाई को कंपनी Nokia X5 लॉन्च करेगी. इससे पहले मई में कंपनी ने Nokia X6 लॉन्च किया था.

Advertisement
Advertisement