यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Google के दो नए स्मार्ट स्पीकर्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Google ने आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने दो नए स्मार्ट स्पीकर्स Google Home और Google Home Mini को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 4,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक इन्हें ऑफलाइन तरीके से रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स समेत चुनिंदा स्टोर्स से खरीद पाएंगे. भारत में इन स्पीकर्स में गूगल प्ले म्यूजिक, यू-ट्यूब, नेटफ्लिक्स, सावन और गाना का सपोर्ट दिया गया है.
हैक हो गया YouTube, डिलीट किया गया Despacito सॉन्ग
ऐसा लग रहा है कि YouTube हैकर्स का शिकार हो गया था. क्योंकि यूट्यूब से कई हाई प्रोफाइल गानों को डिलीट कर दिया गया है. इसमें लूइस फोंसी और डैडी यैंकी का Despacito सॉन्ग भी शामिल है. इस गाने अब तक सबसे ज्यादा व्यू यूट्यूब पर मौजूद थे.
WhatsApp आपकी पेमेंट डिटेल फेसबुक से करता है शेयर
भारत के डिजिटल पेमेंट मार्केट में WhatsApp ने हाल ही कदम रखा है. इस बीच कंपनी ने जानकारी दी है कि वो ग्राहकों का पेमेंट डेटा अपने पैरेंट कंपनी फेसबुक से शेयर कर सकती है. ये जानकारी ऐसे में सामने आई है जब खुद फेसबुक पर डेटा लीक के संदर्भ में प्रश्न उठ रहे हैं.
Apple ने लॉन्च किया iPhone 8-8 Plus का रेड एडिशन
Apple ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus (प्रोडक्ट) रेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है. ये एडिशन 64GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध रहेंगे. इन दोनों वेरिएंट्स में मैट रेड एलुमिनियम फिनिश दिया गया है. इनके लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया गया है. भारत में इनकी बिक्री मई से शुरू की जाएगी.
अलीबाबा के जैक मा ने कहा- फेसबुक को 'ठीक' करने का वक्त आ गया है
चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन जैक मा ने मार्क जकरबर्ग को फेसबुक के गोपनीयता मुद्दों को 'ठीक' करने के लिए कहा है. ये बात जैक मा ने 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जारी एशिया एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.