BSNL ऑफर: इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और डेटा
भारतीय टेलीकॉम बाजार में जियो से मुकाबले के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने देश में प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया 'KOOL' ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत BSNL के प्रीपेड ग्राहकों को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (होम एंड रोमिंग), प्रतिदिन 100SMS और रिंग बैक टोन का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.
अब Apple टीवी और ios ऐप पर देखें लाइव न्यूज
ऐपल का टीवी ऐप अब लाइव न्यूज को सपोर्ट करने लगा है. इस फीचर की घोषणा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने नए ऐपल टीवी 4k को लॉन्च करते हुए की थी. टेक्नोलॉजी वेबसाइट 9टू5मैक के मुताबिक, दर्शक अब आईफोन, आईपैड और ऐपल टीवी के टीवी ऐप में लाइव न्यूज देख सकते हैं.
Jio से मुकाबले में Airtel ने बदला ये प्लान, ग्राहकों को होगा फायदा
Jio के 98 रुपये वाले टैरिफ प्लान के जवाब में भारती एयरटेल ने एक नया ऑफर पेश किया है. दरअसल एयरटेल ने अपने 93 रुपये वाले टैरिफ प्लान में कुछ बदलाव किया है. बदलाव के बाद अब ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल-STD कॉल, रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 100SMS और 1GB डेटा दिया जाएगा. हालांकि ये बदलाव चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही किया गया है.
अब ऑर्डर करते ही हाजिर होंगे Xiaomi के प्रोडक्ट्स!
Xiaomi ने भारत में अपने प्रोडक्ट ग्राहकों को तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है. इस नई सेवा के शुरू होने से अब ग्राहकों को कंपनी के प्रोडक्ट्स एक दिन के भीतर ही मिल जाएंगे. इस सेवा के कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.
जल्द ही कम्प्यूटर से भी WhatsApp पर हो सकती है वॉयस कॉलिंग
जल्द ही WhatsApp वेब के लिए वॉयस कॉलिंग सपोर्ट फीचर लॉन्च कर सकता है. इस फीचर के जरिए यूजर्स वेब से ही वॉयस कॉल भी कर पाएंगे. साथ ही कॉल रिसीव भी कर पाएंगे. यानी इस फीचर के आने से कम्प्यूटर से भी कॉलिंग की जा सकेगी. फिलहाल इस सेवा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल फोन का सहारा लेना पड़ता है.