यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Amazon के स्मार्ट स्पीकर्स की भारत में घटी कीमत, जानें- फीचर्स
लगभग दो महीने पहले गूगल ने अपने होम और होम मिनी स्मार्ट स्पीकर्स की बिक्री भारत में शुरू की थी. इस बीच अमेजन ने अपने AI बेस्ड स्मार्ट स्पीकर्स Echo और Echo Dot की कीमत भारत में घटा दी है. हालांकि Echo Plus की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जियो ग्राहक औसतन हर महीने करता है 9.7GB डेटा यूज, 716 मिनट कॉल
टेलीकॉम सेक्टर की नई कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च 2018 तक कुल 18.66 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में सफलता पाई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी. कंपनी के पास साल 2017 के दिसंबर तक कुल 16.01 करोड़ ग्राहक थे. साथ ही ये भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक जियो ग्राहक औसतन हर महीने 9.7GB डेटा, 716 मिनट की वॉयस कॉल और 13.8 घंटों का वीडियो कंज्यूम करते हैं.
Boult ऑडियो का नया ईयरफोन 1,199 रुपये में भारत में लॉन्च
इंडियन ऑडियो फर्म Boult ऑडियो ने अपने लेटेस्ट Storm X वायर्ड HD इन-ईयर हेडफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,199 रुपये रखी है. नए वायरलेस स्टोर्म एक्स में एक कस्टम ईयरलूप डिजाइन दिया गया है, कंपनी के दावे के मुताबिक इससे ये ईयरफोन कानों पर आसानी फिट हो जाएगा और आरामदायक होगा.
9,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें TV, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ऑफर
फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड टीवी फेस्ट का आयोजन किया गया है. 8 जून से शुरू हुए इस फेस्ट का आज आखिरी दिन है. इस फेस्ट के दौरान टीवी और स्मार्ट टीवी मॉडलों पर डिस्काउंट, ऑफर्स और बड़ी छूट दी जा रही है. इस फेस्ट में तमाम बड़ी कंपनियों के टीवी मॉडलों को रखा गया है. साथ ही HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
803 सीसी वाली Ducati Monster 797 Plus भारत में लॉन्च
Ducati इंडिया ने मॉन्सटर फैमिली में एक एंट्री लेवल बाइक लॉन्च की है. कंपनी अपने डुकाटी मॉन्सटर रेंज की 25वीं सालगिरह का जश्न मना रही है. और इसी मौके को खास बनाते हुए कंपनी ने Monster 797 का नया वेरिएंट 797 Plus लॉन्च किया है. Monster 797 को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था.