scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, यहां से खरीदें

Samsung Galaxy On Max की कीमत भारत में कम कर दी गई है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में  16,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे 2,000 रुपये की कटौती के साथ 14,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. ग्राहक कीमत में कटौती का फायदा फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक वेबसाइट से उठा सकते हैं.

बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन

ZTE के ब्रांड Nubia ने चीन में एक नए स्मार्टफोन Nubia N3 को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को ओब्सीडियन ब्लैक, स्पेस गोल्ड और नेबुला रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि चीन में इसे 24 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: भारत में हॉलीवुड की तुलना में लोकल कंटेंट की डिमांड ज्यादा- टिम लेसली

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के अहम सत्र दि बिग पिक्चर- लॉन्ग लिव स्ट्रीमिंग में अमेजन प्राइम वीडियो इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट टिम लेसली ने बताया कि टिम ने बताया कि भारत में यूरोप, जापान और बाकी देशों की तुलना में लोकल और रीजनल कंटेंट ज्यादा चलते हैं. यहां हॉलीवुड कंटेंट की मांग कम है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: भारत में तेजी से हो रहा है प्राइम वीडियो का विस्तार- टिम लेसली

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के अहम सत्र दि बिग पिक्चर- लॉन्ग लिव स्ट्रीमिंग में अमेजन प्राइम वीडियो इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट टिम लेसली ने बताया कि किसी भी देश की तुलना में लॉन्च के बाद शुरुआत में सबसे ज्यादा प्राइम मेंबर्स भारत में बने थे. साथ ही टिम ने ये भी जानकारी दी कि भारत के करीब 356 शहरों में अमेजन प्राइम सर्विस के कंटेंट देखे जाते हैं और तेजी से इसका विस्तार हो रहा है.

डुअल कैमरे वाला स्मार्टफोन 3,999 रुपये में लॉन्च, जानें खूबियां

Swipe ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Swipe Elite Dual को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को Shopclues से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement