Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Mix 2, जानिए इसमें क्या है खास और क्या है इसकी कीमत
चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में MI Mix 2 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन किसी दूसरे स्मार्टफोन्स से देखने में काफी अलग है. क्योंकि इसमें कंपनी ने बिना बेजल की डिस्प्ले दी है. अगर आपको याद हो तो इसी कंपनी ने सबसे पहले MI Mix लॉन्च करके दुनिया भर को चौंकाया था. हालांकि तब ये कॉन्सेप्ट के तौर पर था और यह किसी कल्पना से कम नहीं था. इससे पहले तक के स्मार्टफोन्स में काफी बेजल होते थे. बहरहाल अब भारत में इसे कंपनी ने पेश कर दिया है.
Moto का दिवाली धमाका, इन चार स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर
Lenovo के स्वामित्व वाले ब्रांड मोटो ने दिवाली के खास मौके पर अपने चार स्मार्टफोन्स पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट की घोषणा की है. डिस्काउंट के साथ-साथ रिलायंस जियो का डेटा और EMI ऑप्शन का भी ऑफर दिया गया है. महत्वपूर्ण बात ये है कि ये ऑफर केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर ही प्राप्त किए जा सकते हैं. ऑफर 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जारी रहेगा.
Toreto Blare ब्लूटूथ इयरफोन रिव्यू: 'इस सेग्मेंट का बेस्ट
टोरेटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में वायरलेस इयरफोन TBE-804 Blare लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,499 रुपये है. हमने इसका रिव्यू किया है आइए जानते हैं, इस इयरफोन में है खास और वैल्यू फॉर मनी है या नहीं.
9 एयरबैग वाली Volkswagen की नई Passat भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Volkswagen ने मंगलवार को अपने नए फ्लैगशिप सिडान 2017 Passat को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस न्यू जेनरेशन प्रिमियम लग्जरी सिडान को जर्मन ऑटोमेकर के महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद प्लान्ट में तैयार किया गया है.
iPhone 8, 8 Plus पर मिल रही है 17 हजार रुपये तक की छूट
iPhone 8 और iPhone 8 Plus भारत में लॉन्च हो चुके हैं और इनकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. शुरुआत में सिटी बैंक ने अमेजॉन के जरिए खरीदने पर 10,000 रुपये की कैशबैक देने की शुरुआत की. फ्लिपकार्ट पर भी इसके साथ ऑफर दिए जा रहे हैं. रिलायंस जियो ने भी बाइबैक ऑफर शुरू किया है. इसी क्रम में अब ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम ने भी ऑफर लॉन्च किया है.