Jio ने फिर से किया धमाका, पेश किए ये नए प्लान्स
जियो का धन धना धन ऑफर खत्म होने के बेहद नजदीक है. इसी बीच कंपनी ने ग्राहकों के लिए फिर एक नया प्लान पेश किया है. ये प्लान प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान दोनों के लिए ही है. कंपनी का नया प्लान जियो धन धना धन नाम से ही पेश किया गया है. इस बार रिचार्ज पैक बदल कर पेश किए गए हैं. हालांकि जियो के इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को प्राइम मेंबर होना जरूरी है. कंपनी ने इस बार 309 रुपए से लेकर 9,999 रुपए तक के पोस्टपेड और प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है.
अब हर मोबाइल में देना होगा जीपीएस, DoT ने जारी किया आदेश
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी मोबाइल फोन में जीपीएस देने को कहा है. इसके लिए DoT की तरफ से कंज्यूमर सेफ्टी का हवाला दिया गया है. इतना ही नहीं टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कंपनियों द्वारा जीपीएस के बदले वैसी ही दूसरी टेक्नॉलॉजी दिए जाने की मांग को भी खारिज कर दिया है.
LAVA ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन A93, ये हैं फीचर्स और कीमत
स्वदेशी कंपनी LAVA ने भारत में एक बजट स्मार्टफोन A93 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है और यह कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Hike के बाद अब WhatsApp में मिलेगा डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने व्हाट्सऐप को डिजिटल पेमेंट के लिए बैंकों से पार्टनर्शिप करने के लिए हरी झंडी दे दी है. कंपनी काफी पहले से डिजिटल पेमेंट के लिए आला अधिकारियों से बातचीत कर रही थी. इससे पहले रिपोर्ट्स आ रहीं थी कि कंपनी ने इसके लिए UPI एक्स्पर्ट्स की बहाली भी शुरू की है.
बड़ी स्क्रीन और पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन है Mi Max 2
चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी भारत में अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं. यह इवेंट 18 जुलाई को होगा और इस दिन कंपनी संभवतः Mi Max 2 लॉन्च करेगी. हाल ही में इस फैबलेट को चीन में लॉन्च किया गया था.