scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

चलती कार में फट गए दो सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स, बाल-बाल बची महिला

सैमसंग का Galaxy Note7 स्मार्टफोन 2016 में दुनियाभर में जलने की घटनाओं को लेकर काफी चर्चा में था. उसके बाद से सैमसंग ने उन घटनाओं के लिए माफी मांगी थी और बैटरी को लेकर काफी सुधार किया था. इसी तरह की घटना एक बार फिर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में सैमसंग के दो स्मार्टफोन्स एक कार में फट गए जहां महिला ड्राइवर की जान जाते-जाते बची.

ये गेम खेलें और जीतें 5 लाख तक कैश और एक OnePlus 6

Advertisement

OnePlus, Gameloft के साथ मिलकर एक ऑनलाइन गेमिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन करने जा रहा है. इसमें विनर को 5 लाख रुपये तक कैश दिया जाएगा. वनप्लस के मुताबिक भारत में ये पहला ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट है जिसमें इतनी बड़ी रकम विनर को दी जाएगी. ये ऑनलाइन टूर्नामेंट 13 जून से शुरू होकर 8 जुलाई तक जारी रहेगा.

Bentley की नई कार भारत में लॉन्च, कीमत 3.78 करोड़

Bentley मोटर्स इंडिया ने देश में Bentayga SUV के V8 वर्जन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 3.78 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है. दूसरे Bentayga रेंज मॉडलों की तरह ही V8 में भी स्लिक लाइन्स मौजूद हैं. हालांकि एक्सटीरियर को अलग लुक के लिए कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं.

Vivo X21 Review: ‘अपने सेग्मेंट में दूसरों से एक कदम आगे’

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन X21 लॉन्च कर दिया है. वीवो ऐसी कंपनी है जिसने पहली बार मार्केट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लेकर आ रही है. इससे पहले रिपोर्ट्स आती रहीं कि ऐपल अपने iPhone X में ये टेक्नॉलॉजी दे सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

एयरटेल का नया प्लान, रिलायंस जियो को मिलेगी टक्कर

रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए भारती एयरटेल लगातार अपने प्रीपेड टैरिफ में बदलाव करता है. अब नए प्लान के तहत एयरटेल ने जियो को कड़ी टक्कर दी है. कंपनी ने 558 रुपये का प्लान लॉन्च किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement