scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

BMW ने पेश किया नया स्कूटर, ये हैं खूबियां

BMW के Motorrad C फैमिली में लैटेस्ट मेंबर के तौर पर C 400 X प्रिमियम मिडसाइज स्कूटर जुड़ा है. इसमें सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 34hp का पावर और 6,000rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को साथ ही CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) भी दिया है जो चिकनी सतहों पर आपकी सुरक्षित रहने में मदद करता है.

Aircel दे रहा है कैशबैक ऑफर, Amazon से हुई साझेदारी

Aircel ने एक कैशबैक ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी का अनलिमिटेड प्लान अमेजन पे बैलेंस के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर उन चुनिंदा प्लान्स के लिए वैलिड है जिन्हें अमेजन की साइट पर पे बैलेंस के जरिए खरीदा जाएगा. इसमें ग्राहकों को 75 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने 146 रुपये वाला भी प्लान लॉन्च किया है जो केवल ऐप के लिए है.

Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Zen Admire Unity, कीमत 5,099 रुपये

Zen मोबाइल ने अपने नए स्मार्टफोन Zen Admire Unity को भारत में 5,099 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में पहली बार स्मार्टफोन उपयोग करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर कई भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.

Twitter ने बढ़ाई डिस्प्ले नेम में कैरेक्टर की संख्या

Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले नेम का कैरेक्टर लिमिट बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया साइट ने इसकी कैरेक्टर की संख्या 20 से बढ़ाकर 50 कर दी है. कंपनी ने जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की है. ध्यान रहे डिस्प्ले नेम यूजरनेम से अलग होता है जो यूजर के प्रोफाइल URL पर नजर आता है. ट्विटर पर यूजरनेम केवल 15 कैरेक्टर तक लंबे हो सकते हैं.

15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Gionee का M7 Power

चीनी हैंडसेट मेकर Gionee ने अपने नए स्मार्टफोन M7 Power की भारत में 15 नवंबर की लॉन्चिंग के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिया है. Gionee M7 Power के लिए कंपनी ने पिछले हफ्ते से ही टीजर जारी कर दिया था. Gionee के M7 Power को चीनी में प्रिमियम Gionee M7 के साथ लॉन्च किया था. इसकी सबसे बड़ी खूबी इसकी 5000mAh की बैटरी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement