scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

iPhone X के साथ 12 सितंबर को लॉन्च होंगे iPhone 8 और iPhone 8 Plus

दुनिया की नंबर-1 टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल कल यानी 12 सितंबर को एक स्पेशल इवेंट आयोजित करेगी. जाहिर है इस इवेंट में कंपनी नए iPhone लॉन्च करेगी. 9टू5 मैक की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक स्पेशल आईफोन लॉन्च किया जाएगा जिसका नाम iPhone X होगा. चूंकि कंपनी इस इवेंट के साथ ही iPhone की 10वीं सालगिरह मनाएगी, इसलिए iPhone X लॉन्च होने की खबरों को और भी बल मिल रहा है .

8GB रैम, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और 256GB मेमोरी के साथ आया Xiaomi MI Mix 2

चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी ने एक स्पेशल इवेंट में अपना फ्लैगशिप Mi Mix 2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में बेजल नहीं है. यानी कोई बॉर्डर नहीं होगा. इससे पहले भी कंपनी ने Mi Mix लॉन्च किया था.

Advertisement

Xiaomi Mi Note 3 लॉन्च, डुअल कैमरा के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

शाओमी ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं- Mi Mix 2 और Mi Note 3. पहला स्मार्टफोन बिना बेजल का है जबकि दूसरा कैमरे के लिहाज से बेस्ट स्मार्टफोन. कंपनी के मुताबिक Mi Note 3 शाओमी का अब तक का बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है. कैमरे क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है.

51,990 रुपये में लॉन्च हुआ था LG G6, अब मिल रहा है 37,990 रुपये में

स्मार्टफोन्स कीमतें किस कदर घट सकती हैं इसका उदाहरण एलजी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन से अंदाजा लगा सकते हैं. एलजी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 को 51,990 रुपये में लॉन्च किया था. लेकिन अब यह 37,990 रुपये में मिल रहा है. इससे पहले यह 39,990 रुपये में मिल रहा था और अब इसमें 2,000 रुपये की कटौती कर दी गई है.

दिवाली से पहले मोबाइल मार्केट गुलजार, Xiaomi से लेकर Airtel तक ये है तैयारी

देश में त्योहारी सत्र अभी शुरू नहीं हुआ लेकिन मोबाइल बाजार में पटाखे फूटने शुरू हो गए हैं. Xiaomi के Mi A1 और Vivo के V7 Plus की बिक्री इसी सप्ताह शुरू होगी, तो वहीं सबसे चर्चित स्मार्टफोन्स में से एक iPhone 8 मंगलवार को बाजार में आ सकता है. इस बीच, प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल 2500-2700 रुपये वाला 4G स्मार्टफोन लाने के लिए मोबाइल निर्माता कंपनियों से बातचीत कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement