scorecardresearch
 

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Jio को मिली बड़ी कामयाबी, 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया MyJio ऐप

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का मोबाइल एप्लीकेशन सुइट MyJio एंड्रायड प्लेटफॉर्म से दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाला ऐप हो गया है. कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि मायजियो ऐप को अब तक 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है.

गूगल का 'सर्च' हुआ पहले से बेहतर, अब आसानी से मिलेगा ATM का पता

भारत के अपने यूजर्स के 'सर्च' अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने अपने 'सर्च' ऐप का लैटेस्ट अपडेट लॉन्च किया है. गूगल ने एक बयान में कहा कि यह अपडेट अंग्रेजी में उपलब्ध है, जो यूजर्स को क्रिकेट स्कोर्स और आंकड़े, मौसम, नजदीकी रेस्तरां, एटीएम, किराना स्टोर जैसी जानकारियां आसानी से मुहैया कराता है.

Aircel का धमाका, इस प्लान में दे रहा है रोजाना 2GB डेटा

Advertisement

रिलायंस जियो की आंधी से बचने के लिए आए दिन बाकी टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्लान और ऑफर पेश कर रहती हैं. इसी क्रम में एयरसेल ने भी भारत में जियो के मुकाबले के बीच 399 रुपये वाले प्लान से मिलते-जुलते प्लान को पेश किया है.

Renault Duster पर मिल रही है 2.17 लाख रुपये तक की छूट

अगर आप बाजार में कार खरीदने के मूड से गए हैं और आप नई Duster खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सही समय साबित हो सकता है. क्योंकि कंपनी इस कार पर 2.17 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

अब Amazon ने लॉन्च किया डिजिटल वॉलेट, Paytm को देगा कड़ी चुनौती

देश में नोटबंदी के बाद से डिजिटल वॉलेट के बढ़ते चलन के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी अपना नया डिजिटल वॉलेट  Amazon Pay लॉन्च कर दिया है. यानी अब भारत में Flipkart के PhonePe और Paytm को इससे सीधे चुनौती मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement