scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Twitter के लिए ऑग्मेंटेड रियलिटी ऐप बनाने वाले प्रोग्रामर का इंटरव्यू

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का ऐप काफी पॉपुलर है. इस ऐप को ऑग्मेंटेड रियलिटी पर इस्तेमाल करना एक नया अनुभव देता है. अगर आपने आयरनमैन फिल्म देखी है तो उस फिल्म में टोनी स्टार्क यान रॉबर्ड डाउनी जूनियर एक कंप्यूटर पर काम करते हैं जो पूरी तरह वर्चुअल होता है. ठीक ऐसे ही आप इस नए ऐप Tweetreality को समझ सकते हैं.

Honor के इन दो स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बंपर छूट

Huawei के सब ब्रांड Honor के दो स्मार्टफोन 6X and Honor 8 Pro की कीमतों में कटौती की गई है. लेकिन ये केवल कुछ समय के लिए की गई है. कीमत में कटौती का लाभ ग्राहक केवल अमेजन इंडिया की वेबसाइट से उठा सकते हैं.

जियो से मुकाबले में Idea ने उतारा 309 रुपये वाला नया प्लान

Advertisement

Idea ने जियो के मुकाबले के लिए एक प्लान पेश किया है. ये प्लान 309 रुपये का है. इसमें ग्राहकों को इंटरनेट और कॉलिंग दोनों का फायदा मिलेगा. आइडिया के 309 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD में कॉल दिया जाएगा. इसमें फ्री रोमिंग आउटगोइंग शामिल है. इतना ही नहीं ग्राहकों को 100SMS प्रतिदिन का भी लाभ मिलेगा.

हैकर्स ने ATMs से चुराए 10 मिलियन डॉलर, नहीं मिला कोई ट्रेस

फिल्मों में बैंक चोरी खूब देखी होगी लेकिन अब दूसरे तरह की चोरी हो रही है और नकली नहीं बल्कि असली चोरी. ताजा मामला है हैकिंग का, रूस के हैकर्स ने अमेरिका और रूस के 18 बैंकों से लगभग 10 मिलियन डॉलर चोरी कर लिए हैं. मॉस्को स्थित सिक्योरिटी फर्म ने कहा है कि हैकर्स ने टार्गेटिंग इंटरबैंक ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए पैसे उड़ाए हैं.

सैमसंग Happy Hours सेल, गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर छूट

साउथ कोरिय टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग के स्मार्टफोन्स सस्ते खरीदने हैं तो आज आपके पास अच्छा मौका है. अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर कंपनी Happy Hours सेल की शुरुआत कर रही है. 12 दिसंबर से इशकी शुरुआत है और इस दौरान कंपनी कई स्मार्टफोन्स पर छूट दे रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement