scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Note 8, कमाल के हैं फीचर्स

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज Samsung ने आज भारत में अपना फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 8 लॉन्च कर दिया है. पिछले महीने इसे न्यू यॉर्क के एक Unpacked इवेंट में ग्लोबल लॉन्च किया गया था.भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 67,900 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को सेल के दौरान ऑफर्स भी दिए जाएंगे. जो ग्राहक इसे HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे उन्हें 4,000 रुपये का स्पेशल कैशबैक मिलेगा. इतना ही नहीं ग्राहकों को 448GB तक जियो का एक्सट्रा डेटा भी दिया जाएगा.

Xiaomi के पहले डुअल कैमरा स्मार्टफोन की भारत में बिक्री आज

Xiaomi का पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन यानी Mi A1 की आज पहली बार भारत में बिक्री शुरू हो गई है. हाल ही में इसे लॉन्च किया गया है. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं. इसके अलावा Mi A1 की कीमत 14,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत एयरटेल 300GB एक्स्ट्रा 4G डेटा देगा.

Advertisement

Alto से लेकर Swift तक Maruti के इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट

अगर आप इस महीने मारुति के पेट्रोल वैरिएंट वाले कार लेने के मूड में हैं, तो ये खबर आपके काम की है. मारुति पेट्रोल की कीमतों में डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि इसमें Nexa डीलरशिप से बिकने वाले कारों को शामिल नहीं किया गया है.

भारत में लॉन्च हुआ मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo A71, सेल शुरू

Oppo ने अपने A सीरीज के एक और नए स्मार्टफोन Oppo A71 को कुछ दिन पहले लॉन्च किया था. कंपनी ने तब इसे मलेशिया और पाकिस्तान में लॉन्च किया था. अब ये स्मार्टफोन भारत पहुंच चुका है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट में इसकी कीमत 12,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे गोल्ड और कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Apple iPhone Event: तैयार हो जाएं, आज लॉन्च हो रहे हैं तीन नए iPhone

कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल का मुख्यालय है. यहीं कंपनी का नया हेडक्वॉर्टर बनाया गया है जो कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का आखिरी सपना माना जाता है. स्पेसशिप जैसे दिखने वाले इस भव्य कैंपस में एक स्टीव जॉब्स थीएटर है. इसी थीएटर में 1,000 लोगों की बैठने की जगह है. इसे थीयेटर में आज भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे ऐपल का स्पेशल इवेंट है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement