scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

लिमिटेड एडिशन टाटा Tigor Buzz भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

Tigor की पहली सालगिरह के मौके पर टाटा मोटर्स ने Tigor Buzz का एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और डीजल वेरिएंट की कीमत 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.

OnePlus 6 Review: क्रांतिकारी नहीं, अपने सेग्मेंट का बेस्ट स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च कर दिया है. हमने इसे दो हफ्ते तक यूज किया है और अब आपके लिए लेकर आए हैं इसका फुल रिव्यू.

Advertisement

Swift को मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स, 145 दिनों में बिकी 1 लाख कारें

नई मारुति सुजुकी Swift को इस साल फरवरी में इंडियन ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्चिंग के बाद इस नई कार के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इस आंकड़े तक पहुंचने में इस कार ने केवल 145 दिनों का ही वक्त लिया है.

अमेजिंग पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च

वीवो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Vivo Nex S और Vivo Nex A को चीन में लॉन्च कर दिया है. Nex S एक प्रीमियम मॉडल है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं Nex A में स्नैपड्रैगन 710 प्रोससर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Jio को BSNL की चुनौती, 149 रुपये में रोज 4GB डेटा वाला प्लान लॉन्च

Jio के डबल धमाका ऑफर पर वार करते हुए अब BSNL ने एक नया प्रमोशनल ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 149 रुपये में प्रतिदिन 4GB डेटा दिया जाएगा. इस नए BSNL रिचार्ज का नाम FIFA वर्ल्ड कप स्पेशल डेटा STV 149 है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ये प्लान वैलिड रहेगा. यानी ग्राहक इस प्लान का लाभ 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक ले पाएंगे.

Advertisement
Advertisement