यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
8GB रैम के साथ Xiaomi का पहला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च
Xiaomi ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark चीन में लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए खासतौर पर ढेरों फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी शामिल है, जो स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,999 (लगभग 31,100 रुपये) रखी गई है.
TV पर क्या देखते हैं आप, अब सरकार इस पर भी रख सकती है नजर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जानना चाहता है कि दर्शक TV पर क्या देखते हैं. इसके लिए मंत्रालय ने डिजिटल सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले नए सेट-टॉप बॉक्स में एक चिप इंस्टॉल करने का प्रपोजल दिया है. ये जानकारी मामले से जुड़े एक अधिकारी ने दी.
4K वीडियो सपोर्ट के साथ Canon का EOS M50 कैमरा भारत में लॉन्च
Canon ने भारत में अपने नए EOS M50 मिररलेस कैमरे को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 61,995 रुपये रखी है. इस कैमरे की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये कैमरा खासतौर पर सोशल मीडिया के लिए बनाया गया है. इस कैमरे को ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.
Volkswagen ने लॉन्च किया Ameo 1.0 Pace एडिशन, जानें खूबियां
Volkswagen इंडिया ने नए 1.0-लीटर एमियो पेस एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली रखी गई है. Ameo Pace में पोलो पेस हैचबैक की तरह ही 999cc इंजन दिया गया है. 999cc इंजन का ये इंजन 75bhp का पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करता है.
टेक्नोलॉजी का कमाल, 50 हजार की भीड़ में से ढूंढ लिया संदिग्ध
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आजकल हर क्षेत्र में किया जा रहा है. इसी बीच चीन में एक संदिग्ध को फेशियल रिकग्निशन तकनीक की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी पुलिस ने आर्थिक अपराध में लिप्त एक संदिग्ध को म्यूजिक कॉन्सर्ट से गिरफ्तार किया. जहां उसकी पहचान फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी ने की.