scorecardresearch
 

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

अब इस कंपनी ने किया बड़ा धमाका, दे रही है 70 रुपये में 1 साल के लिए अनलिमिटेड डेटा

रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने प्री-पेड यूजर्स को खास तोहफा दिया है. भारत की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर अनिल अंबानी के अगुवाई वाली कंपनी ने 70 रुपये वाला नया टैरिफ प्लान पेश किया है. इस पैक में मोबाइल डेटा एक साल के लिए मिलेगा. यानी 70 रुपये में पूरे 365 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

लाल किले से टेक्नॉलॉजी पर ये '5' बातें कर सकते हैं पीएम मोदी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो कई मुद्दों पर बोलेंगे. इस बार उन्होंने ट्वीट करके लोगों से मुद्दे बताने के लिए कहा है जिसे वो अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

पाकिस्तान की 2,000 वेबसाइट हैक, हैकर्स ने बताया इंटरनेशनल टेरर डे

एक हैकर ग्रुप ने पाकिस्तान की लगभग 2,000 वेबसाइट्स हैक करने का दावा कि है. इनमें ज्यादातर वेबसाइट वहां की सरकार से जुड़ी है. हाल ही में इन्हीं हैकर ग्रुप ने पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट हैक की जिम्मेदारी ली थी.

सराहा ऐप के फाउंडर जैन-अल आबेद्दीन का इंटरव्यू, जानिए भारत से उनका कनेक्शन क्या है

सराहा का नाम तो सुना ही होगा. सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है. गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर करोड़ों बार डाउनलोड किया जा रहा है. यह फीडबैक ऐप है जिसके जरिए कोई शख्स आपकी मर्जी से बिना अपनी पहचान जाहिए किए मैसेज भेज सकता है.

Trai की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान्स

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा है कि दूरसंचार ग्राहक जल्द ही विभिन्न कंपनियों की शुल्क योजना की जानकारी नियामक की वेबसाइट के जरिए ले सकेंगे. इससे दरों के मामले में पारदर्शिता आएगी.

 

Advertisement
Advertisement