scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 5, Note 4 से इतना बदला

शाओमी ने आज एक इवेंट में अपने पॉपुलर बजट स्मार्टफोन का अगला मॉडल Redmi Note 5 लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि Redmi Note 4 कंपनी का भारत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. इसे भारत में 3GB/32GB और 4GB/64GB वाले दो वैरिएंट में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी गई है.

Portronics का नया Yogg HR फिटनेस ट्रैकर भारत में लॉन्च

Portronics ने अपनी वेलनेस वियरेबल सीरीज में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस नया फिटनैस ट्रैकर Yogg HR बाजार में उतारा है. Yogg HR के साथ आप अपनी हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं और अपने आप को फिट और हेल्दी बनाए रख सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है.

Advertisement

दो स्क्रीन वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, ऐसे बन जाता है टैब

चीनी मल्टीनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन कम्पनी ZTE ने स्पेन में अपना नया स्मार्टफोन AXON M लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 5.2 इंच के दो डिस्प्ले दिए गए हैं.

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला LED TV

Xiaomi  ने आज दिल्ली के एक इवेंट में Redmi Note 5 और Note 5 Pro के साथ Mi TV 4 (55 इंच) को भी भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये एक सिक्के जितना पतला है.

iPhone X जैसे कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 5 Pro

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी ने भारत में आज दिल्ली के एक इवेंट में Redmi Note 5 Pro लॉन्च कर दिया है. ये इस स्मार्टफोन का ग्लोबल डेब्यू है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें पहली बार कंपनी के किसी स्मार्टफोन में भारत में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement