scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

आप माउस हिलाते हैं तो इसकी जानकारी भी जुटाता है फेसबुक

कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक विवाद के बाद से फेबसुक लगातार सवालों के घेरे में है. अब फेसबुक ने माना है किया है कि- वो यूजर की निजी जानकारी, पसंद-नापसंद जानने के लिए उसके कम्प्यूटर की-बोर्ड और माउस के मूवमेंट तक पर नजर रखता है. यानी अगर आपके कम्प्यूटर पर फेसबुक लॉगइन है, तो माउस के हर क्लिक और की-बोर्ड के हर इस्तेमाल की खबर फेसबुक तक पहुंच रही है.

चोला बदलेगा Twitter, अब देगा बड़े इवेंट और खबरों की जानकारी

Twitter की ओर से ये जानकारी दी गई है कि कंपनी अपनी सेवाओं में बदलाव करने जा रही है. अब कंपनी वर्ल्ड कप, भूकंप, रॉयल वेडिंग, और इलेक्शन जैसे बड़े इवेंट्स को ज्यादा स्पेस देगी ताकि लोगों को दिलचस्प ट्वीट्स आसानी से मिल सकें.

Advertisement

Suzuki के जल्द लॉन्च होने वाले दमदार 125cc स्कूटर की बुकिंग शुरू

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के डीलरशिप पर अपकमिंग 125cc स्कूटर सुजुकी Burgman Street 125 के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ डीलर्स ने नए स्कूटर के लिए 5,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू की है. लॉन्च होने के बाद सुजुकी Burgman Street 125 की कीमत 68,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. साथ ही इसकी लॉन्चिंग जुलाई में की जा सकती है.

BSNL 786 ईद मुबारक पैक लॉन्च, यहां जानें पूरा ऑफर

ईद के खास मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ईद मुबारक STV 786 प्रीपेड पैक को रिलॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB 3G/ 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS भी दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 150 दिनों की होगी.

फुटबॉल प्रेमियों के लिए जियो और एयरटेल का तोहफा

रिलायंस जियो और एयरटेल ने ये घोषणा की है कि उनके टीवी ऐप्स- Jio TV और Airtel TV फीफा वर्ल्ड कप 2018 का सीधा प्रसारण करेंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन रशिया में किया जाएगा. ये साल का बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है. यदि आप फुटबॉल प्रेमी है तो 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक इन ऐप्स के जरिए लाइव मैच देख सकते हैं. इसके अलावा 14 जून से लेकर 18 जून तक इंडिया-अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच भी खेला जाना है. इसे भी जियो यूजर्स टीवी ऐप पर देख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement