क्या इस ऐप से चीन में एंट्री कर पाएगा फेसबुक
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने फोटो आधारित ऐप लॉन्च किया है. इससे पहले भी फेसबुक ने कई ऐप लॉन्च किए हैं, लेकिन इनमें से ज्यादा सफल नहीं हुए. हालत यह है कि इनमें से कुछ को कंपनी ने अब बंद करने का फैसला किया है.
Oppo और Vivo की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट, ये है इसकी वजह
चीनी स्मार्टफोन्स कंपनियों की भारतीय मोबाइल फोन बाजार में तगड़ी पकड़ है. चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर चीनी स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं. ओपो और वीवो ने मिलकर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 22 फीसदी कब्जा जमाया है. लेकिन जुलाई में ओपो और वीवो स्मार्टफोन्स की बिक्री पहली बार घटी है.
सरकार का आदेश- सोशल मीडिया से तत्काल हटाए जाएं ब्लू व्हेल चैलेंज के लिंक
सरकार ने दिग्गज टेक कंपनियों- गूगल, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को आदेश जारी किया है कि खतरनाक ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज के लिंक तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं, जो भारत सहित दूसरे देशों में बच्चों के मौत की वजह बन चुका है.
गेम ऑफ थ्रोन्स लीक: पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया
दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक गेम ऑफ थ्रोन्स का 7वां सीजन काफी चर्चा में है. एचबीओ की यह सीरीज है जिसका 7वां सीजन चल रहा है. इस बार चर्चा में होने की वजह हैकिंग है, क्योंकि हैकर्स ने हाल ही में एचबीओ के सर्वर को हैक करके स्क्रिप्ट लीक कर दी. इतना ही नहीं हकर्स ने पैसे भी मांगे और ऐसा न करने पर सारे ऐपिसोड लीक करने की धमकी भी दी.
Apple ने बदला मैप आइकॉन, दिखेगा कंपनी का नया स्पेसशिप कैंपस
जून में आयोजित हुई ग्लोबल डेवलपर सेमीनार में ios 11 की घोषणा के बाद से ही ऐपल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्जन में मैप और ऐप स्टोर में लैटेस्ट बदलाव के जरिए आइकॉन में बदलाव कर रहा है.