scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Amazon सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 40 फीसदी तक छूट

Amazon भारत में 21 जनवरी से 24 जनवरी के बीच 'ग्रेट इंडिया सेल' का आयोजन करने जा रहा है. इस सेल के दौरान अमेजन प्राइम मेंबर्स को 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 12 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा. इस पूरी अवधि के दौरान मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा और घरेलू सामान समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. यहां सेल में HDFC डेबिट, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा.

हैक हुआ OnePlus का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम: रिपोर्ट

कई OnePlus यूजर्स ने फोरम पेज पर वनप्लस वेबसाइट से शॉपिंग के बाद उनके क्रेडिट कार्ड के मिसयूज के बारे में रिपोर्ट किया है. एक यूजर ने OnePLus फोरम पर पोस्ट किया है कि हाल ही में उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर OnePlus स्मार्टफोन खरीदा था. बाद में उनके बैंक ने उन्हें क्रेडिट कार्ड पर कई और ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट की जानकारी दी. इससे उनकी चिंता बढ़ गई.

Advertisement

3GB रैम और 13MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन ₹7 हजार में लॉन्च

Karbonn मोबाइल्स ने सोमवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Titanium Frames S7 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को ग्राहक Shopclues से 6,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. साथ ही जो ग्राहक इस स्मार्टफोन के साथ एयरटेल का नेटवर्क अपनाते हैं उन्हें 2,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा.

अगर ये गेमिंग ऐप्स आपके स्मार्टफोन में हैं तो तुरंत डिलीट करें

Alphabet के Google ने 60 मैलवेयर वाले गेमिंग ऐप्स को सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट की रिपोर्ट के बाद गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है. सिक्योरिटी फर्म ने जानकारी दी कि उसने ऐप्स में खतरनाक सॉफ्टवेयर को खोज निकाला है, जो गूगल प्ले स्टोर पर बच्चों और वयस्कों दोनों को उपलब्ध है.

HTC ने लॉन्च किया U11 EYEs, जानें कीमत और फीचर्स

HTC ने सोमवार को अपने लैटेस्ट स्मार्टफोन U11 EYEs को चीन और ताइवान में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये मिड रेंज स्मार्टफोन ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 32,500 रुपये) रखी है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 25 जनवरी को होगी. U11 EYEs की सबसे खास बात ये है कि इसमें अब तक किसी भी HTC स्मार्टफोन की तुलना में 3930mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement