यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Redmi Note 5 Pro Review: इस सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन
Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi Note 5 Pro लॉन्च किया है. डुअल कैमरा वाले इस स्मार्टफोन ने कंपनी के MI A1 को भारतीय बाजार में लगभग रिप्लेस कर लिया है.Redmi 5 Pro एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन है और इन दिनों इस रेंज में लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं.
Android P में iPhone X के ये दो खास फीचर होंगे
गूगल जल्द ही एंड्रॉयड का नया वर्जन Android P का ऐलान करने की तैयारी में है. इससे पहले इसके कई फीचर्स सामने आए हैं जिसमें खास ये है कि Android P में iPhone X जैसे नॉच का सपोर्ट दिया गया है. ऐसा इसलिए भी, क्योंकि अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी अपने डिवाइस में iPhone X जैसा ही नॉच दे रही हैं, इसलिए ये जरूरी है.
4K HDR डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरे के साथ Sony का स्मार्टफोन लॉन्च
Sony Xperia XZ2 Premium को लॉन्च कर दिया गया है. ये MWC 2018 में पेश हुए Sony Xperia XZ2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें 4K HDR डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. इसे अगले महीने तक सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है. ये ग्राहकों को क्रोम ब्लैक और क्रोम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
WhatsApp का नया फीचर, डिलीट फाइल्स दोबारा पा सकते हैं
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स आए हैं. कंपनी ने अपडेट जारी किया है जिसमें बग फिक्स के साथ नए फीचर्स भी हैं. दिए गए मुख्य फीचर की बात करें तो अब आप डिलीट किए गए मीडिया फाइल्स को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
JioHomeTV: 400 रुपये में जियो दिखा सकता है SD-HD चैनल्स
टेलीकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जियो का ध्यान टेलीविजन और ब्रॉडबैंड की तरफ शिफ्ट हो रहा है. ये जानकारी पहले से ही है कि कंपनी इस दिशा में काम कर रही है. टेलीविजन के लिए उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही DTH सेट-टॉप-बॉक्स और IPTV सर्विस लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि इसी बीच जानकारी मिली है कि जियो JioHomeTV नाम के एक थर्ड सर्विस पर काम कर रहा है.