scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

EXLUSIVE: इस भारतीय महिला ने FB में ढूंढी यह खामी, कंपनी ने दिया इनाम

फेसबुक बग ढूंढने में भारतीय हैकर्स का कोई जवाब नहीं है. फेसबुक से इनाम पाने के मामले में भी भारतीय आगे हैं. पुणे की रहने वाली विजेता पिल्लई ने एक बग (खामी) ढूंढा है जिसके लिए फेसबुक ने उन्हें इनाम दिया है. विजेता शायद भारत की पहली महिला हैं जिसे सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक वर्कप्लेस में खामी ढूंढी है.

सर्विस सेंटर की कतार से छुटकारा, Xiaomi ने लॉन्च किया ई-टोकेन

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारती कस्टमर्स के लिए ई-टोकेन सिस्टम लॉन्च कर दिया है. यह देश भर के सभी सर्विस सेंटर्स के लिए लागू होगा. कंपनी के मुताबिक शाओमी आफ्टर सेल सर्विस पर ज्यादा ध्यान दे रही है और यह उनकी प्रमुखता भी है. शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन के मुताबिक आज आफ्टर सेल सर्विस सपोर्ट में एक नया अध्याय जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

Triumph ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक, Ducati से होगा मुकाबला

Triumph मोटरसाइकल्स इंडिया ने भारत में अपने नए बाइक Street Triple RS को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. RS लैटेस्ट जेनरेशन Street Triple का सेकंड वैरिएंट है. स्टैंडर्ड Street Triple S को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

एयरटेल की नई स्कीम, 7,777 रुपये देकर खरीद सकते हैं iPhone 7, जानिए क्या हैं शर्त

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने iPhone 7 के लिए एक खास ऑफर का ऐलान किया है. इसके तहत सिर्फ 7,777 रुपये दे कर iPhone 7 खरीद सकते हैं. लेकिन इसके साथ जाहिर है कुछ शर्तें भी हैं. क्योंकि iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 47,777 रुपये है. अब आप सोच रहे होंगे 7,777 रुपये में कैसे इसे खरीद सकते हैं.

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Samsung Galaxy J2 (2017), ये हैं खूबियां

Samsung ने गुप्त तरीके से भारत में J-सीरीज के अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy J2 (2017) को लॉन्च कर दिया है. ये नया स्मार्टफोन कंपनी के वेबसाइट में लिस्ट किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,390 रुपये रखी है. ग्राहक इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement