यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
वोडाफोन लाया 21 रुपये वाला प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
रिलायंस जियो से मुकाबले के बीच वोडाफोन ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें एक दिन की वैलिडिटी के साथ एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 3G/4G डेटा का एक्सेस दिया जाएगा. इस प्लान की कीमत 21 रुपये रखी गई और इसका मुकाबला जियो के 19 रुपये वाले प्लान से रहेगा.
Samsung के 6 GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत घटी, ये है नया दाम
Samsung Galaxy A8+ को भारत में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन को भारत में 32,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 30,990 रुपये में उपलब्ध है.
मुकेश अंबानी ने बताया, हर दिन कितने लोग अपनाते हैं जियोफोन?
रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में बड़ी टेलीकॉम कंपनी के रूप में अपनी जगह बना चुका है. लेकिन सिर्फ जियो के नेटवर्क ने ही नहीं बल्कि जियोफोन ने भी फीचरफोन मार्केट में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है. इसी बीच जियो के मुखिया मुकेश अंबानी ने ये जानकारी दी कि हर दिन 3 लाख से 5 लाख भारतीय जियोफोन अपना रहे हैं.
सुजुकी Intruder FI भारत में लॉन्च, जानें- कीमत और खूबियां
सुजुकी मोटरसाइकल्स ने भारत में Suzuki Intruder के फ्यूल इंजेक्शन (FI) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट कार्ब्युरेटर एडिशन की तुलना में 7,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है. कार्ब्युरेटर एडिशन की मौजूदा कीमत 99,995 रुपये है.
BSNL लाया 58 रुपये वाला प्लान, मिलेंगे कॉलिंग और डेटा के ये फायदे
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब 58 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड फायदे ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है. BSNL के इस प्लान का मुकाबला एयरटेल के 59 रुपये और रिलायंस जियो के 52 रुपये वाले प्लान से रहेगा. BSNL के 58 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और सात दिनों के लिए 500 MB डेटा दिया जाएगा. कंपनी ने इस प्लान का प्लान 'द ओनली ट्रैवल पैक' रखा है.