यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
कर्नाटक चुनाव से पहले FB ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए शुरू किया फैक्ट चेक
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत के लिए थर्ड पार्टी फैक्ट चेक की शुरुआत करने का ऐलान किया है. इलेक्शन को लेकर फेसबुक लगातार सवालों के घेरे में है. मार्क जकरबर्ग प्राइवेसी और इलेक्शन कैंपेन को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के सामने लगभग 500 सवालों का जवाब दे चुके हैं.
OnePlus 6: वॉटर रेजिस्टेंट, Snapdragon 845 प्रोसेसर और डुअल कैमरा
OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन One Plus 6 अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होगा. इससे पहले कंपनी ने इसके टीजर जारी करने शुरू किए हैं. इसकी कुछ कथित तस्वीरें पहले लीक हुई थीं और अब स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अंजादा लगाया जा सकता है, क्योंकि कंपनी खुद इसके कुछ फीचर्स के बारे में बता रही है.
लॉन्च से पहले ही लीक हो गईं Xiaomi Mi A2 की जानकारियां
Xiaomi 25 अप्रैल को चीन में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Mi 6X लॉन्च करने की तैयारी में है. यानी लगभग इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं. लेकिन आधिकारिक घोषणा से पहले ही इस स्मार्टफोन की लगभग सारी जानकारियां सामने आ गईं हैं. जानकारी ये भी है कि भारत में इस स्मार्टफोन को Mi A2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल Mi 6X का एक प्रमोशनल वीडियो सामने आया है.
Amazon सेल: सैमसंग के ढेरों स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट
Amazon ने बुधवार को सैमसंग 20-20 कार्निवल सेल का आयोजन किया है. इस दौरान चुनिंदा गैलेक्सी हैंडसेट्स पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये अमेजन सेल 21 अप्रैल तक जारी रहेगा. सेल में ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा पाएंगे. ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक EMI ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
Mahindra XUV500 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
2018 Mahindra XUV500 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12.32 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नई कार के इंटीरिटर और एक्टीरियर दोनों ही जगहों पर बदलाव किया गया है. साथ ही इसकी पावर को पहले की तुलना में बढ़ाया गया है.