रिलायंस जियो अब JioCoin लाने की तैयारी में: रिपोर्ट
हाल ही में आपने Bitcoin से जुड़ी खबरें पढ़ीं और देखी होंगी. इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें तेजी से बढ़ीं और लोगों ने इससे करोड़ों रुपये कमाए. अभी भी लगभग 8.6 लाख रुपये है, लेकिन हाल ही में यह 12 लाख से भी ज्यादा पहुंच गया. रिलायंस जियो ने टेलीकॉम में एंट्री के साथ ही धमाल मचाया था, क्या अब जियो Bitcoin की तरह क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी कर रही है? रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो अब JioCoin नाम का क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में है.
1 साल तक फ्री में Amazon से फिल्में देखना चाहते हैं तो ये है ऑफर
Airtel अपने पोस्टपेड और V-फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों को एयरटेल TV ऐप डाउनलोड करने पर Amazon प्राइम सर्विस का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मुफ्त में दे रहा है. पहले ये प्रमोशन केवल कुछ ही यूजर्स के लिए था. हालांकि अब इसे सभी वैलिड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. इस ऑफर के बाद एयरटेल ग्राहक अमेजन की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का मुफ्त लाभ ले सकेंगे.
Airtel के इस धांसू प्लान का तोड़ Jio के पास भी नहीं
भारती एयरटेल ने अपने 59 रुपये वाले प्लान में कुछ आकर्षक बदलाव किए हैं. कंपनी अब 59 रुपये वाले प्लान में 27 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग कॉल और 500MB डेटा दे रही है. कोई भी टेलीकॉम कंपनी इतनी कम कीमत में 27 दिनों के लिए ऐसा ऑफर मुहैया नहीं कराती.
Xiaomi न्यू ईयर सेल शुरू, पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर ₹3 हजार तक की छूट
Xioami ने आज यानी 13 जनवरी से Mi होम न्यू ईयर बोनांजा सेल की शुरुआत की है. ये सेल केवल ऑफलाइन जारी रहेगा. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट और एसेसीरीज पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी Mi होम पर जाकर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
Royal Enfield की नई बाइक भारत में लॉन्च, केवल 500 बिकेंगी
Royal Enfield ने भारत में 2018 हिमालयन स्लीट एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,12,666 रुपये (ऑन-रोड, चेन्नई) रखी है. नई हिमालयन स्लीट एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसके लिए ग्राहकों को 5 हजार रुपये टोकन अमाउंट के रूप में देना होगा. इस नई बाइक की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 30 जनवरी तक जारी रहेगी.