scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Oppo का नया स्मार्टफोन 20 जनवरी को भारत में, Mi A1 से मुकाबला

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी कि कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo A83 20 जनवरी शनिवार को भारत में लॉन्च होगा. इसे पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. Oppo A83 18:9 रेशियो और फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा. हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

Xiaomi Mi Max 3 की कीमत और खूबियां LEAK, स्क्रीन लाजवाब!

Xiaomi Mi Max सीरीज को जल्द ही Mi Max 3 के रूप में नया अपग्रेड मिलने वाला है. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले फैबलेट में 18:9 रेशियो के साथ 6.99 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. बाकी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बैटरी, रैम, प्रोसेसर और कैमरे की जानकारियां भी ऑनलाइन लीक हुई हैं.

Advertisement

Mahindra के इस बाइक की बुकिंग शुरू, ₹5 हजार में होगी बुक

Mahindra अपनी फ्लैगशिप टू-व्हीलर मोजो का एक सस्ता मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नई बाइक का नाम UT300 रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू किया जा चुका है. इसके अलावा कुछ आउटलेट्स पर इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसे बुक करने के लिए ग्राहकों को 5 हजार रुपये का भुगतान करना होगा.

WhatsApp में आने जा रहा है Gmail जैसा ये फीचर

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब एक नए फीचर पर काम रहा है, जिससे यूजर्स स्पैम मैसेज को लेबल कर सकेंगे. ये जानकारी WhatsApp में बदलावों को ट्रैक करने वाले ट्विटर यूजर WaBetaInfo के हवाले से मिली है. ये फीचर जीमेल में भी मौजूद है.  

Vivo के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, केवल 18 तक

OnePlus और Xiaomi के पदचिन्हों पर चलते हुए Vivo ने भी भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल दिया है. नए वीवो ई-स्टोर में स्मार्टफोन्स और कुछ एक्सेसरीज सेल के लिए उपलब्ध होंगे. इसी के साथ वीवो ने 'लॉन्च कार्निवल' ऑफर भी जारी किया है. ये ऑफर 18 जनवरी तक जारी रहेगा.

Advertisement
Advertisement