scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

10 लाख भारतीय कर रहे हैं WhatsApp पेमेंट की टेस्टिंग, लॉन्चिंग जल्द

भारत में करीब दस लाख लोग वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस की ‘टेस्टिंग’ कर रहे हैं. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हम भारत सरकार, एनपीसीआई और कई बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे इसका विस्तार और लोगों तक किया जा सके.

पढ़ें- क्या है वो केस जिसने Audi के सीईओ को सलाखों के पीछे पहुंचाया

जर्मनी की दिग्गज कार कंपनी ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर को बर्लिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्टैडलर की गिरफ्तारी डीजल गाड़ियों की प्रदूषण परीक्षण प्रणाली में घोटाला करने के मामले में हुई है. ऑडी की पेरेंट कंपनी फॉक्सवैगन के प्रवक्ता ने बताया है कि स्टैडलर की गिरफ्तारी सोमवार को हुई और कोर्ट में पेशी के बाद मामले में पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर दे दिया गया है.

Advertisement

नेकबैंड डिजाइन वाला Jabra का नया वायरलेस हेडसेट लॉन्च, जानें खूबियां

Jabra ने भारत में अपने नए वायरलेस हेडसेट Elite 45e को आज लॉन्च कर दिया है. ये Jabra Elite 25e का ही अपग्रेडेड वर्जन है और इसे भी नेकबैंड डिजाइन वाला ही बनाया गया है. कंपनी ने इस हेडसेट की कीमत 7,499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 22 जून से क्रोमा, अमेजन और कंपनी के अधिकृत रिसेलर्स से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये टाइटेनियम ब्लैक, कॉपर ब्लैक और गोल्ड बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

VIRAL: काम और ट्रैफिक से हताश था इंजीनियर, आखिरी दिन घोड़े पर सवार होकर पहुंचा

यूं तो सबको पता है कि भारत अजूबों का देश है. बेंगलुरू से एक ऐसी ही अजीबो गरीब घटना सामने आई है, जहां ट्रैफिक और काम से हताश एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने ऑफिस के आखिरी दिन घोड़े पर पहुंचा. दरअसल ऐसा इंजीनियर ने बेंगलुरू के ट्रैफिक से परेशान होकर किया. देखते ही देखते घोड़े पर ऑफिस पहुंचे इस इंजीनियर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

जियो की बादशाहत में सेंध लगाने Airtel लाया 10GB डेटा वाला प्लान

जियो की बादशाहत में सेंध लगाने की पूरी कोशिश करते हुए एयरटेल ने भारत के कई हिस्सों में एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है. इस पैक की कीमत 597 रुपये रखी गई है. इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी 168 दिनों की है और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement