scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

Apple बेच रहा है स्मार्ट टूथब्रश, इससे गेम भी खेल सकते हैं

टूथपेस्ट के लिए मशहूर कंपनी Colgate ने अपना एक नया स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश E1 उतारा है. इसके हैंडल में इनबिल्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दिया गया है. ये प्रोडक्ट अब बाजार में $99 ( लगभग 6,300 रुपये) में उपलब्ध है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव रूप से ऐपल स्टोर और ऐपल के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

TRAI का Rcom को आदेश, ग्राहकों के बचे पैसे लौटाएं

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने रिलायंस कम्युनिकेशन्स (आरकॉम) को ग्राहकों के खर्च नहीं हुए बैलेंस और सिक्योरिटी जमा को लौटाने का निर्देश दिया है. ग्राहकों ने इस बारे में नियामक के पास शिकायत की थी, जिसके बाद यह निर्देश दिया गया है. ये खबर पीटीआई (भाषा) के हवाले से मिली है.

अगर समय से भरेंगे बिजली बिल, तो इतना पैसा मिलेगा वापस

Advertisement

समय से बिजली बिल भरने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के BSES ने कैशबैक ऑफर की घोषणा की है. इसकी वैलिडिटी मार्च के अंत तक की है. इससे ग्राहकों को 1,200 रुपये तक के कैशबैक का लाभ मिलेगा. ये मार्च तक तीन बिल साइकल के लिए लागू होगा. साथ ही अप्रैल में प्री-पेमेंट पर भी लाभ उठाया जा सकेगा.

WhatsApp का बिजनेस ऐप लॉन्च, यहां जानें तमाम फीचर्स

Facebook ने बुधवार को छोटे कारोबारियों के लिए अपने व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को लॉन्च कर दिया है. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले साल से बिजनेस ऐप में काम करना शुरू किया था. इससे कंपनियों के लिए ग्राहकों से जुड़ना आसान हो जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि उसके दुनियाभर के 1.3 बिलियन यूजर्स अपनी इच्छानुसार कारोबारियों से बात कर सकते हैं.

Kawasaki ने पेश की थ्री-व्हीलर कॉन्सेप्ट बाइक, 2019 तक बाजार आ सकती है

जिस तरह स्मार्टफोन जगत की टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, उसी तरह गाड़ियों में रोज नए प्रयोग चल रहे हैं. इसी बीच कावासाकी ने अपने तीन पहियों वाली बाइक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है. इसका नाम कॉन्सेप्ट जे रखा गया है. इसे सबसे पहली बार 2013 में टोक्यो मोटर शो के दौरान पेश किया गया था. कावासाकी की ओर से इसे एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो फॉर्मेट में टीज किया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement