scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google दे रहा है मशीनों को ट्रेनिंग, करेंगी मरीजों की मौत की भविष्यवाणी

टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है उतनी ही तेजी से मशीनों का दखल भी इंसानी जीवन में बढ़ रहा है. खबर मिली है कि टेक दिग्गज गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऐसा सिस्टम तैयार कर रहा है, जो मरीजों की मृत्यु की भविष्यवाणी कर पाएगा. यानी ये सिस्टम बताने में सक्षम होंगे कि मरीज के जिंदा रहने के कितने आसार हैं और उसकी मौत कब हो सकती है.

इस कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, Redmi 5 से मुकाबला

Comio C1 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में Xiaomi Redmi 5 से रहेगा. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड में खरीद पाएंगे. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में 1 साल और 100 दिन की वारंटी दी गई है. साथ ही 30 दिनों तक रिप्लेसमेंट का ऑफर भी ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement

रफ्तार के शौकीनों के लिए Ducati की पावरफुल बाइक भारत में लॉन्च

डुकाटी इंडिया ने भारत में अपनी नई Multistrada 1260 और इसके प्रीमियम वेरिएंट 1260 S बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, वहीं प्रीमियम वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 18.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) देना होगा.

Boult ऑडियो का भारत में नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च, कीमत 2,249 रुपये

इंडियन ऑडियो कंपनी Boult ऑडियो ने भारत में अपने वायरलेस ईयरफोन रेंज को विस्तार देते हुए नए Echo ट्रू वायरलेस इन-ईयर हेडफोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,249 रुपये रखी है और इच्छुक ग्राहक इसे मिंत्रा से खरीद सकते हैं.

Jeep Compass का ये स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Jeep इंडिया ने स्पेशल एडिशन Compass Bedrock SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लिमिटेड एडिशन SUV की कीमत 17.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Advertisement
Advertisement