scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

सैमसंग का OnePlus 6 पर वार, दो स्मार्टफोन्स पर भारी कैशबैक

OnePlus 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी ने इसकी टैगलाइन 'द स्पीड यू नीड' रखा है. यानी बेहतरीन स्पीड का दावा कंपनी की ओर से किया गया है. इस बीच सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स पर कैशबैक की घोषणा कर दी है, ताकि OnePlus 6 से मुकाबला किया जा सके.

24MP सेल्फी कैमरे के साथ Honor Play 7 लॉन्च, जानें खूबियां

Honor ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Play 7 को चीन में लॉन्च कर दिया है. कुछ बड़ी खूबियों की बात करें तो इसमें 18:9 डिस्प्ले, एक 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3020mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 599 (लगभग 6,400 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को Play 7 ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Advertisement

Asus ZenFone Live L1 लॉन्च, जानें क्या है खास

Asus ZenFone Live L1 को आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जोकि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें ढेरों गूगल ऐप्स जैसे- फाइल्स गो, गूगल गो और मैप्स गो दिए गए थे. हालांकि ZenFone Live L1 में एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कस्टम ZenUI दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, शिमर गोल्ड, रोज़ पिंक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

BSNL लाया 'सुनामी ऑफर', जियो और एयरटेल से मुकाबला

जियो और एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों पर वार करते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया डेटा सुनामी ऑफर लॉन्च किया है. इस प्लान में कंपनी प्रतिदिन 1.5GB डेटा ग्राहकों को दे रही है. ये डेटा ग्राहकों को 26 दिनों तक दिया जाएगा. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 98 रुपये रखी है. खास बात ये है कि इस ऑफर का फायदा BSNL के सभी ग्राहक उठा सकते हैं.

Xiaomi के इस स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपये की छूट

Mi Mix 2 - चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. पिछले साल ही इस बेजल लेस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत में कटौती हुई है. अब आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने भारत में 35,999 रुपये में लॉन्च किया था. घटी हुई कीमतें ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के Mi Home मे लागू होंगी.

Advertisement
Advertisement