ये कंपनी अब दे रही है पुरानी कीमत में तीन गुना ज्यादा डेटा
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड (MTNL) ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नई पेशकश की है, जिसके तहत उन्हें पुरानी कीमत पर ही तीन गुना ज्यादा 3G डेटा मिलेगा.
Google में वीडियो सर्च के लिए आया ये खास फीचर
एक मेजर अपडेट में सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने अपने मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में 6 सेकेंड का वीडियो प्रीव्यू जोड़ा है. इसमें गूगल अपनी मशीन लर्निंग क्षमता का उपयोग कर यह विश्लेषण करेगी कि पूरे वीडियो में से कौन सा 6 सेकेंड का हिस्सा प्रीव्यू में दिखाया जाए.
Instagram के इस नए फीचर से दोस्तों से बात करना होगा और भी मजेदार
सोशल मीडिया में हर रोज नए-नए बदलाव आते रहते हैं, ऐसे में बाकी दुनिया से आगे चलना बेहतर माना जाता है. इसी क्रम में इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में नया फीचर जोड़ा है. ऐप में दोस्तों से सीधे बात करने के लिए फोटोज और वीडियोज में रिप्लाई करने के नए तरीके को जोड़ा गया है.
अब आप नहीं भटकेंगे रास्ता, Google लाया ये खास फीचर
गूगल ने गूगल मैप और मोबाइल सर्च के लिए क्वेश्चन एंड आंसर (क्यूएंडए) फीचर लॉन्च किया, जो यूजर्स को उन लोकेशन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, जहां वे जाना चाहते हैं.
Micromax ने लॉन्च किया डुअल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन
Micromax ने अपने नए स्मार्टफोन Evok Dual Note को लॉन्च कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप का होना है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को मंगलवार से फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद पाएंगे. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है.