scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

आंखों को देखकर Google AI दिल की बीमारियों का पता लगाएगा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक्सपर्ट्स की राय अलग अलग है. एक तबके का मानना है कि मानवता के लिए आशिर्वाद की तरह है जबकि दूसरा तबका मानता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक मानवता के लिए बड़ा खतरा है. दोनों के अलग अलग तर्क भी हैं. बहरहाल मौजूदा समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से अपने पांव पसार रहा है और टेक कंपनियां इसे अपने स्मार्टफोन्स से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स में दे रही हैं.

Vodafone लाया अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 1GB डेटा वाला प्लान

Vodafone ने भारत में 158 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. वोडाफोन ने ये 158 रुपये वाला प्लान केरल सर्किल में लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा मिलेगा. हालांकि इस प्लान में ग्राहकों को SMS का लाभ नहीं मिलेगा.

Advertisement

LG के इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रही है ₹22 हजार की छूट

Flipkart पर एक खास ऑफर के तहत LG के प्रीमियम स्मार्टफोन G6 पर 22,010 रुपये की छूट दी जा रही है. ग्राहक इसे फिलहाल 40 फीसदी छूट के बाद 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को पहले वेबसाइट पर 55,000 रुपये में लिस्ट किया गया था. ये ऑफर कब तक जारी रहेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

लॉन्च से पहले ही देखें Samsung Galaxy S9, S9 Plus की तस्वीरें

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अब सिर्फ चंद दिन ही रह गए हैं. सैमसंग MWC 2018 में अपना Unpacked इवेंट आयोजित करेगा और इस दौरान कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus लॉन्च करेगी. इससे पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन की कथित आधिकारिक तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. हाल ही में इन स्मार्टफोन्स का डिजाइन रेंडर सामने आया था, लेकिन अब जो तस्वीरें आ रही हैं उन्हें देख कर कोई भी कह सकता है कि यह असली ही हैं.

डुअल कैमरा और 4G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन ₹4,499 में लॉन्च

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी M-tech ने सस्ता डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का M-tech Foto 3 नाम रखा गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,499 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद पाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement