scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Airtel का नया धमाका, 49 रुपये में 3GB डेटा, जानें पूरा ऑफर

जियो से मुकाबले के बीच एयरटेल ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को 49 रुपये में 3GB 4G डेटा दे रही है. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी केवल 1 दिन की है. ये एक प्रीपेड प्लान है और पोस्टपेड ग्राहक इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. ध्यान रहे ये ऑफर सभी ग्राहकों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

OnePlus 6 के लिए इंतजार खत्म, नोट कर लें रजिस्ट्रेशन का टाइम

OnePlus 6 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. इस स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जाना है. OnePlus 6 के लिए ‘नोटिफाई मी’ का ऑप्शन आज मध्य रात्रि (22 अप्रैल) 00:00 hrs से शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement

6,499 रुपये में लॉन्च हुआ बड़ी बैटरी और 8MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

Panasonic ने अपने  Eluga I7 बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन 24 अप्रैल से ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

पॉपुलर Pulsar 150 अब नए अवतार में, जानें क्या है नयापन

बजाज ऑटो लिमिटेड (BAL) ने अपने पॉपुलर Pulsar 150 के ट्विन-डिस्क एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इस नई बाइक की कीमत 78,016 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. नई बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

दमदार बैटरी और 3GB रैम वाले इस स्मार्टफोन का नया एडिशन लॉन्च

Smartron t.phone P गोल्ड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नया मॉडल t.phone P का ही गोल्ड वेरिएंट है. इसे जनवरी में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे कल यानी 22 अप्रैल को फ्लिपकार्ट पर 11:59pm से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Advertisement