scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

FB अगले साल तक लॉन्च करेगा अपना सेटेलाइट, ऑफलाइन लोग भी होंगे कनेक्ट

अरबों लोग जो अभी भी ऑफलाइन हैं, उन्हें कनेक्ट करने की अपनी योजना के तहत फेसबुक अपना खुद का इंटरनेट उपग्रह (सेटेलाइट) 'एथेना' लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे 2019 की शुरुआत में कक्षा में स्थापित किया जाएगा. द वायर्ड की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.

Suzuki के नए स्कूटर Burgman Street में जानें क्या है खास

Suzuki Burgman Street 125 को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में  68,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. गियरलेस सेगमेंट के हिसाब से इस स्कूटर का डिजाइन काफी अलग तरह का रखा गया है. कंपनी की ओर से अब ये फ्लैगशिप स्कूटर बन गया है. साथ ही आपको बता दें Burgman Street एक मैक्सी स्कूटर है.

Advertisement

Jio का नया 99 रुपये वाला प्लान पेश, यहां जानें पूरा ऑफर

Jio ने एक नया जियो फोन रिचार्ज पेश किया है. इसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 500MB डेटा दिया जाएगा. इस नए 99 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को जियोफोन के लिए पहले से मौजूद 49 रुपये और 153 रुपये वाले रिचार्ज के साथ रखा गया है. इसके अलावा कंपनी के पास 594 रुपये वाला प्लान भी मौजूद है जिसमें 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है.

2018 Honda Navi भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Honda Navi के 2018 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 44,775 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. ये मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में 1,991 रुपये ज्यादा महंगी है. ज्यादा कीमत वाली नई स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं.

पॉप सेल्फी कैमरे वाले Vivo Nex स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू

Vivo ने हाल ही में पॉप सेल्फी कैमरे वाले अपने Nex स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया और वीवो ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 44,990 रुपये रखी है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स और देशभर के वीवो स्टोर्स पर भी सेल किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहकों को कई ऑफर्स भी मिलेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement