scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में महिंद्रा की 9-सीटर TUV300 Plus लॉन्च, कीमत 9.47 लाख से शुरू

महिंद्रा ने भारत में TUV300 Plus को लॉन्च कर दिया है. ये महिंद्रा की ओर से पेश की गई 9 सीट वाली SUV है. इसे P4, P6 और P8 वाले तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 9.47 लाख रुपये, 9.83 लाख रुपये और 10.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है.

Jabra के दो नए ऑडियो प्रोडक्ट भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Jabra ने भारत में दो नए वायरलेस ईयरफोन्स Elite 65e और Elite Active 65t को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में इनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी है. ग्राहकों इन्हें 22 जून से अमेजन इंडिया, क्रोमा और जाब्रा के के अधिकृत स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इन्हें म्यूजिक और कॉलिंग दोनों उपयोग को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Advertisement

ये कैसा डिजिटल इंडिया? 25% वयस्क ही करते है इंटरनेट का उपयोग

डिजिटल इंडिया को लेकर भारत सरकार और तमाम प्राइवेट कंपनियों की जोर आजमाइश के बावजूद 2017 में देश में केवल एक चौथाई लोगों ने इंटरनेट का प्रयोग किया. प्यू रिसर्च सेंटर के एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है. अध्ययन में पता चला कि भारत दुनिया में सबसे कम इंटरनेट उपयोग करने वाले देशों में से एक है.

चार्जिंग के दौरान फटा स्मार्टफोन: लगी आग, गई CEO की जान

हाल ही में स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की कई खबर सामने आई थीं. अब एक और ऐसी ही घटना में मलेशिया में क्रैडल फंड के सीईओ नाजरीन हसन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फोन में ब्लास्ट चार्जिंग के दौरान हुई है. क्रेडल फंड मलेशिया में मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस की कंपनी है जो टेक स्टार्टअप्स की मदद करती है.

Myntra का Blink Go फिटनेस ट्रैकर लॉन्च, कीमत 4,199 रुपये

फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले मिंत्रा ने भारत में अपना नया स्मार्ट वियरेबल डिवाइस Blink Go लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी कीमत 4,199 रुपये रखी है. इस स्मार्ट वियरेबल डिवाइस को 22 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement