यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet को पीछे छोड़ अमेजॉन बनी अमेरिका की दूसरी बड़ी कंपनी
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजॉन ने गूगल की पैरेंट कंपनी ऐल्फाबेट को पीछे छोड़ दिया है. अब अमेजॉन अमेरिका की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बन गई है. पहले नंबर पर अभी टेक दिग्गज ऐपल ही काबिज है और अमेजॉन के लिए ऐपल तक पहुंचना अभी दूर की कौड़ी है.
जानें- फेसबुक से किस तरह हुआ डेटा चोरी का खेल और कैसे मिला चुनावों में लाभ
फेसबुक एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार गलत वजह से. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की मदद करने वाली एक फर्म ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी जानकारी चुराने के आरोप लगे हैं. इस जानकारी को कथित तौर पर चुनाव के दौरान ट्रंप को जिताने में सहयोग और विरोधी की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया गया है. इसे फेसबुक के इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक कहा जा रहा है.
फेक न्यूज से निपटने के लिए Google करेगा 19.5 अरब रुपये का निवेश
ऑनलाइन फेक न्यूज से निपटने के लिए कंपनियां लगातार कोशिश करने की बात कर रही हैं, लेकिन कोई कास असर देखने को नहीं मिल रहा है. गूगल ने एक नई पहल की है जिसके तहत कंपनी ने कहा है कि वो 300 मिलियन डॉलर लगाएगी. इसका मकसद न्यूज पब्लिशर्स से मिलकर गलत जानकारियों को इंटरनेट से हटाना और फेक न्यूज को रोकना है.
Amazon सेल: सस्ते में मिल रहे हैं सैमसंग के ये सारे स्मार्टफोन्स
अमेजन इंडिया की साइट पर सैमसंग कार्निवल का आयोजन किया गया है. इस दौरान मोबाइल फोन्स, टीवी, होम एप्लायंसेज और स्टोरेज डिवाइस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल 24 मार्च तक जारी रहेगी. सेल में Galaxy A, Galaxy J और Galaxy On series जैसे स्मार्टफोन्स के साथ-साथ गैलेक्सी नोट मॉडल्स भी मौजूद रहेंगे.
Lenovo का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास
Lenovo S5 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बड़ी खूबियां इसका 18:9 डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप है. Lenovo S5 को 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 3GB रैम/64GB स्टोरेज और 4GB रैम/128GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: CNY 999 (लगभग 10,300 रुपये), CNY 1,199 (लगभग 12,400 रुपये) और CNY 1,499 (लगभग 15,400 रुपये) रखी गई है.