scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

लोकेशन सर्विस बंद करने के बाद भी एंड्रॉयड गूगल को आपकी लोकेशन भेजता है

ये डिबेट काफी पुराना है कि क्या एंड्रॉयड यूजर्स की लोकेशन इनफॉर्मेशन गूगल के पास जाती है. इसके पीछे कई तर्क हैं. अव्वल ये कि आपकी परमिशन के बिना गूगल कुछ भी नहीं लेता और दूसरा ये कि आप गूगल के प्लेटफॉर्म पर हैं और ये कैसे सोच सकते हैं गूगल आपकी लोकेशन की जानकारी नहीं रखता. बहरहाल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्वॉर्ट्ज ने एक इनवेस्टिगेशन किया है जिससे गूगल लोकेशन सर्विस को लेकर कुछ बातें सामने आ रही हैं.

फेसबुक ने भारत में शुरू किया ‘फ्री’ डिजिटल ट्रेनिंग प्रोग्राम

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कहा है कि वो 2020 तक भारत के 5 लाख लोगों को डिजिटल स्किल सिखाएगा. कंपनी के मुताबिक एक नए प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसे खास कर स्टार्टअप के और व्यक्तिगत तौर पर डिजाइन किया गया है. फेसबुक दो प्रोग्राम – फेसबुक डिजिटल ट्रेनिंग और फेसबुक  स्टार्टअप ट्रेनिंग हब की शुरुआत की है. खास बात ये है कि इसे फेसबुक सबसे पहले भारत में ही शुरू कर रहा है.

Advertisement

Honor के इस शानदार स्मार्टफोन के कीमत में हुई कटौती

Huawei के स्वामित्व वाले ब्रांड Honor ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन Honor 8 Lite की कीमत में कटौती की घोषणा की है. इस स्मार्टफोन को मई में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत 15,999 रुपये कर दी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Maruti ने लॉन्च किया Swift लिमिटेड एडिशन, जानें खूबियां

मारुति सुजुकी का मौजूदा Swift भारत में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. अब अपडेटेड मॉडल है जिसे 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा. लेकिन इससे पहले ही देश की इस बड़ी कार कंपनी ने गुप्त रूप से स्विफ्ट हैचबैक का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है.

iPhone X की डिमांड पूरी करने के लिए छात्र कर रहे हैं ओवरटाइम

Apple का लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone X बिक्री के साथ ही आउट ऑफ स्टॉक हो जा रहा है. टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल अपने स्मार्टफोन्स फॉक्सकॉन के जरिए निर्माण कराती है. यानी फॉक्सकॉन ही iPhone X ऐसेंबल कर रही है. चूंकि iPhone X की डिमांड ज्यादा है इसलिए इसके प्रोडक्शन में कंपनी तेजी लाना चाहती है. फिनांशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल का मुख्य सप्लायर स्टूडेंट्स को अवैध तरीके से ओवरटाइम काम करा कर iPhone  X की प्रोडक्शन में तेजी लाने का काम कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement