scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में Samsung के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत घटी

सैमसंग Galaxy C7 Pro की कीमत भारत में कम कर दी गई है. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत 24,900 रुपये से घटाकर 22,400 रुपये कर दी गई है. इसमें 2,500 रुपये की कटौती की गई है. घटी हुई कीमत को अमेजन इंडिया की साइट पर देखा जा सकता है.

13MP कैमरा और 2GB रैम वाला नया स्मार्टफोन 7,499 रुपये में लॉन्च

ट्रांजिशन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाले Tecno मोबाइल ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Camon i Sky को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की ओर से पहला स्मार्टफोन है, जिसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज के लिए 7,499 रुपये रखी गई है.

Advertisement

स्मार्टफोन्स की डिमांड कम, Apple को हुआ 60 अरब डॉलर का घाटा

ऐपल का मार्केट कैप पिछले दिनों में 60 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो चुका है, क्योंकि ऐपल के सबसे बड़े सप्लायर ताइवान सेमीकंडक्टर ने अपनी कमाई के अनुमान में कहा कि दूसरी तिमाही में राजस्व प्रभावित होगा, क्योंकि 'मोबाइल क्षेत्र की मांग कमजोर' रहेगी.

Nokia के इन नए स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू, 30 अप्रैल को होगी बिक्री

Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन्स के लिए भारत में प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी गई है. HMD ग्लोबल ने ये जानकारी दी. इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इन्हें 30 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा.

Vivo Y53i भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo का एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y53i है, ये पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y53 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. भारत में इसकी कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक फिलहाल इसे ऑफलाइन चैनलों पर ही खरीद पाएंगे. कंपनी की ओर से इसके ऑनलाइन उपलब्ध होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

Advertisement
Advertisement