यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
पुलिस से नहीं मिली मदद, नाबालिग छात्र ने बनाया DGP का फर्जी अकाउंट
फेक अकाउंट्स के कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन इस बार उत्तरप्रदेश से एक बेहद चौंकाने वाला मामले सामने आया है. जहां 10वीं के एक छात्र ने यूपी के (DGP) ओपी सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया और जूनियर अफसरों को आदेश देने लगा. शुरुआत में अफसर लड़के की चालाकी शिकार हो गए लेकिन बाद में फर्जीवाड़ा करने वाले छात्र को हिरासत में लिया गया.
Zenfone Max Pro और Redmi Note 5 Pro: दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना
ताइवान की कंपनी Asus ने भारत में मिड रेंज स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M1 लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है और इसके तीन वेरिएंट हैं. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB मेमोरी दी गई है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है.
boAt Nirvanaa Tres रिव्यू: बजट में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी
बोट लाइफस्टाइल ने भारत में पिछले महीने की शुरुआत में अपने इन-इयर हेडफोन NIRVANAA TRES को लॉन्च किया था. हमने इस ईयरफोन को अपना समय दिया और इसकी टेस्टिंग की. अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. इसे ग्राहक अमेजन इंडिया की साइट से 2,982 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत 3,990 रुपये रखी है.
साउंड वन का X50 ब्लूटूथ स्पोर्ट्स ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
हांग-कांग की ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए X50 ब्लूटूथ स्पोर्ट्स ईयरफोन को लॉन्च कर दिया है. इस ईयरफोन में माइक भी दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 2,490 रुपये रखी गई है. हालांकि ग्राहक इसे लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 1,490 रुपये में खरीद पाएंगे.
WhatsApp को भारतीय देते हैं 98 फीसदी समय, अमेरिकी 1 प्रतिशत
भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाजार में से एक है. एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में भारतीयों ने डिजिटल दुनिया में बिताए गए पूरे समय में से करीब 90 फीसदी समय मोबाइल फोन को दिया है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारतीयों ने 98 प्रतिशत समय व्हाट्सऐप पर बिताया है.