बिना सेल के ही अब कभी भी खरीदें Xiaomi Redmi 4 का ये वैरिएंट
Xiaomi Redmi 4 को इस साल मई में लॉन्च किया गया था, तब से ये स्मार्टफोन केवल Amazon India और Mi.com पर फ्लैश सेल के लिए जरिए उपलब्ध रहता था. लेकिन अब कंपनी के हेड मनु कुमार जैन ने घोषणा कर ये जानकारी दी कि इसका 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट हर वक्त दोनों ही वेबसाइट पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध रहेगा.
लॉन्च हुआ Meizu M6 Note, यहां जानें इसके फीचर्स
Meizu ने आज अपने नए स्मार्टफोन M6 Note को चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है.HTC के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्रायड ओरियो का अपडेट
Google ने हाल ही में एंड्रायड के लैटेस्ट वर्जन एंड्रायड ओरियो को लॉन्च किया है और HTC ने जानकारी दी कि कंपनी अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स में इस लैटेस्ट वर्जन को उपलब्ध कराएगी.
Galaxy Note 7 फ्लॉप होने के बाद आज लॉन्च हो रहा है Galaxy Note 8
साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग के लिए आज बड़ा दिन है. ऐसा इसलिए, क्योंकि आज कंपनी Galaxy Note 8 लॉन्च करने वाली है. इसकी अहमियत कंपनी के लिए कई मायनों में ज्यादा है. Galaxy Note 7 सैमसंग मोबाइल के इतिहास में कंपनी के लिए सबसे बड़ा झटका रहा है.
बदली हुई स्क्रीन में चिप लगा कर आपके स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं हैकर्स: रिसर्च
किसी भी स्मार्टफोन की स्क्रीन उस डिवाइस का सबसे नाजुक हिस्सा होता है. थोड़ी सी खरोंज लगे या फिर फर्श पर गिरे तो टूट जाती है. आप इसे रिपेयर कराने सर्विस सेंटर या किसी भी मोबाइल शॉप में ले जाते हैं. शॉप में स्क्रीन बदल दी जाती है और आप इसे यूज कर रहे होते हैं पहले जैसा. ऐसा आपको लगता है और असलियत कुछ और हो सकती है.