scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

भारत में सस्ता हुआ Pixel 2-Pixel 2 XL, ऑफर सीमित समय के लिए

Google ने शुक्रवार को Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए भारत में नए प्रभावी कीमत की घोषणा की जो सीमित समय के लिए लागू होगी. Pixel 2 64GB फिलहाल 41,999 रुपये की प्रभावी कीमत में उपलब्ध है, वहीं Pixel 2 XL का 64GB वैरिएंट 50,999 रुपये में उपलब्ध है. गूगल ने EMI ट्रांजैक्शन पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक देने के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है.

BSNL ने इस प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा 5GB डेटा

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की ही तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी 186 रुपये वाले अपने एंट्री लेवल टैरिफ प्लान को रिवाइज किया है. BSNL के 186 रुपये वाले प्लान में अब 5GB हई स्पीड डेटा दिया जाएगा, जबकि पहले 1GB डेटा दिया जाता था. साथ ही इस बार प्राइवेट टेलीकॉम की तरह कंपनी SMS का फायदा भी ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

Advertisement

8MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ₹5 हजार वाला ये 4G स्मार्टफोन

Karbonn ने एक नया बजट स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G लॉन्च किया है. K9 Music 4G स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर दिया गया है. साथ ही ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर Saavn Pro का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए दिया जाएगा. Karbonn K9 Music 4G ब्लू और शैंपेन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,990 रुपये रखी है.

Jio और Airtel से मुकाबले में आया Idea का 199 रुपये वाला प्लान

Idea ने बिना किसी शोर-शराबे के अपने 199 रुपये वाले टैरिफ प्लान में बदलाव किया है. ये बदलाव दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को देखकर किया गया है. बदलाव के बाद कंपनी अब इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 28GB डेटा देगी. साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग और SMS का फायदा भी मिलेगा.

Jio का न्यू ईयर धमाका, इस प्लान में मिलेगा हर दिन 2GB डेटा

जियो ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स का जोड़ा है. ये नए प्लान 199 रुपये और 299 रुपये के हैं. कंपनी ने इसे न्यू ईयर प्लान बताया है. इन प्लान में रोजाना डेटा के अलावा वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. हालांकि ये फायदे केवल प्राइम मेंबर्स को ही मिलेंगे. ये दोनों ही प्लान कंपनी की ओर से सीमित बजट वालों के लिए उतारा गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement