scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

एयरटेल और Lava मिलकर 2400 रुपये में दे रहे हैं ये स्मार्टफोन

एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) वाले Lava Z50 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. एयरटेल के मेरा पहला स्मार्टफोन पहल के तहत इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 2400 रुपये है. ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील समेत देशभर के 100,000 रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की (MOP) मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस 4,400 रुपये रखी गई है.

Yamaha की इस धाकड़ बाइक की कीमत में भारी कटौती, इतना कम हुआ दाम

Advertisement

2018 YZF-R1 की कीमत भारत में 2.57 लाख रुपये तक कम कर दी गई है. इस बाइक को पिछले साल दिसंबर में 20.73 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था. R1 की कीमत अब 18.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है. कीमत में कटौती की वजह CBU इंपोर्ट्स में हाल ही एक्साइज ड्यूटी कम होना है. ग्राहकों को ये बाइक टेल ब्लैक और यामाहा ब्लू में उपलब्ध है.

भारत में Vivo V9 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में आज Vivo V9 को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन पर्ल ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और सफायर ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. इसे मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. इसकी प्री-बुकिंग 23 मार्च यानी आज से ही शुरू कर दी गई है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी.

...जब Uber की सेल्फ ड्राइविंग कार बन गई काल, ये Video डरा देगा

कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर की ड्राइवरलेस कार ने टेम्पे, एरिज में कुछ दिन पहले एक महिला को टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में महिला की जान चली गई थी. घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दो अलग-अलग एंगल से पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है.

Advertisement

फेसबुक डेटा लीक: वोटर्स का मन ऐसे बदलती है कैम्ब्रिज एनालिटिका, ये लोग रहते हैं टीम में शामिल

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने वाली एक फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के आरोप लगे हैं. कैम्ब्रिज एनालिटिका ने इस डेटा के आधार पर राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए माहौल बनाया.

Advertisement
Advertisement