यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
गूगल जॉब सर्च भारत में लॉन्च, इस टूल की मदद से ऐसे ढूंढे अपने लिए नौकरी
गूगल ने भारत में कस्टमर्स को जॉब सर्च को आसान बनाने के लिए नया जॉब सर्च इंटरफेस लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने कई जॉब एजेंसियों के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत नौकरी ढूंढने वालों को अलग अलग पोर्टल पर जॉब के लिए आवेदन करने में मदद मिलेगी. जॉब ढूंढना आसान होगा और पॉपुलर जॉब वेबसाइट्स और कंपनियों पर लिस्ट की गई नई नौकरियों के बारे में जानकारी भी मिलेगी.
दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट सेल में, कीमत 132 करोड़किसी गाड़ी के नंबर प्लेट के लिए आप कितना खर्च करने की उम्मीद करते हैं? शायद कुछ हजार या लाख? लेकिन सोचिए क्या किसी नंबर प्लेट की कीमत करोड़ों में हो सकती है. या अगर पता चले कि किसी नंबर प्लेट की कीमत 132 करोड़ रुपये है तो क्या आप भरोसा करेंगे. लेकिन ये सच है UK में 'F1' लेटर वाली नंबर प्लेट 132 करोड़ में सेल के लिए मौजूद है.
Vivo V9 Review: 'बेहतर डिस्प्ले और प्रभावी सेल्फी कैमरा'
वीवो ने पिछले महीने ही भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo V9 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 22900 रुपये है. क्या यह स्मार्टफोन इस सेग्मेंट में बेहतर है? इस स्मार्टफो नें ऐसा क्या है जो दूसरों में नहीं है? कंपनी के दावों पर क्या यह स्मार्टफोन असल जिंदगी में खरा उतरता है?
ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें तमाम खूबियां
Huawei P20 Pro और P20 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दें इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही की जा चुकी है. Huawei P20-सीरीज में स्मार्टफोन्स में AI से लैस कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. P20 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा है वहीं P20 Lite के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में फुल-व्यू डिस्प्ले है और ये एंड्रॉयड ओरियो पर चलते हैं.
भारत आ रहा है Apple वॉच सीरीज 3 सेलुलर, एयरटेल-जियो पार्टनर
ऐपल वॉच सीरीज 3 सेलुलर वर्जन भारतीय बाजार में कदम रखने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी टेलीकॉम कंपनियां ऐपल वॉच के साथ भी अपनी पेशकश लेकर आई हैं. एयरटेल ने घोषणा की है कि Apple Watch Series 3 एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद रहेगा. साथ ही इसे एयरटेल के 4G नेटवर्क पर उपयोग भी किया जा सकेगा.