scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

अगर ऐसा होगा OnePlus6 तो ये हो सकती हैं खूबियां

OnePlus ने OnePlus 5T को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था. फिर खबरें ये भी आईं कि OnePlus 5 को बंद भी किया जा रहा है. पिछली जानकारियों के मुताबिक OnePlus का अगला फ्लैगशिप डिवाइस 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. जो OnePlus 6 हो सकता है.

...तो फेसबुक के इस फीचर से बदल जाएगा आपका प्रोफाइल

फेसबुक अपने ऐप में यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए प्रयोग करता रहता है, इसी कोशिश में एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. अब की बार फेसबुक एक फीचर को लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल पर कुछ समय के लिए टेंपररी बायो लगा पाएंगे. हालांकि अभी केवल इसकी टेस्टिंग की जा रही है.  यानी अगर ये टेस्टिंग सफल हुआ तो कुछ समय के लिए आपका प्रोफाइल कुछ बदला हुआ नजर आएगा.

Advertisement

16MP सेल्फी कैमरे के साथ Gionee S10 Lite भारत में लॉन्च

Gionee ने अपने  नए स्मार्टफोन S10 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये मई में चीन में लॉन्च हुए  Gionee S10 का ही एक वैरिएंट है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका फ्रंट कैमरा है. ग्राहक  Gionee S10 Lite को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.  कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये रखी है.  इस कीमत में इस स्मार्टफोन का मुकाबला  Moto G5S Plus से रहेगा. इसे गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

डेटा वॉर में अब Vodafone भी शामिल, इस प्लान में मिलेगा 28GB डेटा

पिछले दिनों वोडाफोन को छोड़ बाकी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने एंट्री लेवल 199 रुपये वाले टैरिफ प्लान को अपडेट किया था. अब इस फेहरिस्त में वोडाफोन का नाम भी शामिल हो गया है. भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने भी अपने 199 रुपये वाले प्लान को एयरटेल, जियो और आइडिया से मुकाबले के बीच अपडेट किया है.

इस क्लब में रोबोट बजाता है DJ, लेकिन लोगों को नहीं आ रहा रास

आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी एडवांस हो गया है. आजकल रोबोट ट्रेड शेयर, रेस्टोरेंट का सुझाव देना और बीमारी का पता लगाना जैसे काम कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी रोबोट DJ के बारे में सुना है. Czech के एक पॉपुलर नाइट क्लब ने एक नए रोबोटिक DJ को काम पर रखा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement