scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

भारत में Xiaomi के इस स्मार्टफोन में पहली बार मिला ये खास फीचर

Redmi Note 5 Pro के लिए बहुप्रतिक्षित फेस अनलॉक फीचर को OTA (ओवर-द-एयर) के जरिए रोल आउट कर दिया गया है. पिछले हफ्ते लॉन्च के वक्त Xiaomi ने वादा किया था कि मार्च के अंत तक इस स्मार्टफोन के लिए फेस अनलॉक फीचर का अपडेट दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने मार्च से पहले ही इस फीचर को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया है.

स्टीव जॉब्स की CV में ऐसी गलतियां, 32 लाख में होगी नीलाम

करीब चार दशक पहले यंग स्टीव जॉब्स द्वारा एक कंपनी को भेजा गया CV नीलाम होने जा रहा है. ये जॉब ऐप्लिकेशन कई तरह की ग्रामर की गलतियों से भरा हुआ है. 1973 में लिखे गए इस सीवी की अनुमानित बोली 50,000 डॉलर (करीब 32,35,525 रुपये) है.

Advertisement

Kawasaki की दमदार बाइक भारत में लॉन्च, कीमत ₹15.3 लाख

जापान की मोटरसाइकल निर्माता कंपनी Kawasaki ने भारत में अपनी नई Z900RS रेट्रो नेकिड बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 15.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इस बाइक को Z900 की तुलना में इंजन और टेक्नोलॉजी के लिहाज से अपग्रेड किया गया है.

Vodafone दो धांसू प्लान लाने की तैयारी में, रोज मिलेगा 4.5 GB डेटा

भारतीय टेलीकॉम बाजार में हाई-स्पीड इंटरनेट की कीमत लगातार कम होती ही जा रही है. फिलहाल टेलीकॉम सेक्टर में जियो की बादशाहत बरकरार है लेकिन अब धीरे-धीरे बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी जियो के नजदीक पहुंचती जा रही हैं. इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि Vodafone 799 रुपये और 549 रुपये के दो प्रीपेड टैरिफ प्लान पेश करने की तैयारी में है.

भारत में सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है ₹6 हजार की छूट

Samsung ने भारत में अपने Samsung Galaxy S7 Edge स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. कीमत में कटौती के बाद Galaxy S7 Edge 32GB वेरिएंट 35,900 रुपये और 128GB वेरिएंट 37,900 रुपये में ग्राहकों के लिए सेल में उपलब्ध है. कंपनी ने पुरानी कीमतों की तुलना में इन वेरिएंट्स पर 6 हजार रुपये की कटौती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement